Wednesday, January 14, 2026
Homeउत्तर प्रदेशPrayagraj : माला बेचने वाली मोनालिसा बन गई मॉडल, अब पहचानना भी...

Prayagraj : माला बेचने वाली मोनालिसा बन गई मॉडल, अब पहचानना भी मुश्किल

वायरल वीडियो में लाल रंग के शादी के जोड़े में सजी-धजी आई नजर

Prayagraj। महाकुंभ 2025 से सोशल मीडिया सेंसेशन बनी मोनालिसा भोसले अब बदली नजर आ रही है। नीली आंखों और साधारण वेशभूषा में नजर आने वाली मोनालिसा आजकल अपने ग्लैमरस अवतार को लेकर चर्चा में हैं।

 

महाकुंभ के बाद मोनालिसा को कई इवेंट्स और मॉडलिंग प्रोजेक्ट्स में देखा गया, लेकिन हाल ही में वायरल हुआ उनका नया वीडियो ने सभी का ध्यान खींचा है, जिसमें उन्हें पहचान पाना भी मुश्किल है।

यह ताजा वीडियो मेकअप आर्टिस्ट मोहसिना अंसारी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है, जिसमें वह मोनालिसा को एक प्रोफेशनल ब्राइडल और फैशन लुक दे रही हैं। वीडियो में मोनालिसा लाल रंग के शादी के जोड़े में सजी-धजी नजर आ रही हैं।

 

, जिसमें उन्होंने ग्रीन ज्वेलरी और क्लासिक हेयरबन के साथ अपना लुक पूरा किया। उनका ब्राइडल मेकअप और एक्सप्रेशंस सोशल मीडिया यूजर्स को खासा पसंद आ रहे है। इसके अलावा मोनालिसा के कुछ और वीडियो भी सामने आए हैं, जिनमें उन्हें मॉडर्न और वेस्टर्न लुक में देखा जा सकता है।

एक वीडियो में मोनालिसा ब्लैक ड्रेस पहनी है जिसमें वह बेहद स्टाइलिश नजर आ रही है, तो वहीं एक और वीडियो में वह सफेद ड्रेस के साथ मैचिंग ज्वेलरी और वेवी हेयर स्टाइल में दिख रही हैं। दोनों ही लुक में उन्होंने हेवी मेकअप के साथ ग्लैमरस अंदाज अपनाया है, जिसे देखकर फैंस हैरान हैं कि यह वही मोनालिसा है जो कुछ समय पहले तक साधारण वेशभूषा में रुद्राक्ष की माला बेचती नजर आई थीं।

 

मोनालिसा के इस ट्रांसफॉर्मेशन को लोग काफी पसंद कर रहे हैं और सोशल मीडिया पर उनकी तारीफों के पुल बांध रहे हैं। मोनालिसा बॉलीवुड में कदम रखने को तैयार हैं और उन्होंने कुछ म्यूजिक वीडियो और फिल्मी प्रोजेक्ट्स के लिए काम भी शुरू कर दिया है। उनके इस सफर की शुरुआत को लेकर उनके फैंस उत्साहित हैं और उन्हें नए रुप और पहचान में देखने को उत्सुक हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

MOST POPULAR

New Delhi : वैष्णो देवी यात्रा में हादसा: भूस्खलन से 5 श्रद्धालुओं की मौत, 14 घायल

डोडा में भी बादल फटने से तबाही देखे विडीयो New Delhi । जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में माता वैष्णो देवी मंदिर मार्ग पर भूस्खलन की भयावह घटना हुई है।अर्धकुंवारी क्षेत्र...