Wednesday, January 14, 2026
HomeखेलPathum Thani : एशियाई कप फुटबॉल के क्वालीफाइंग मुकाबले में थाईलैंड ने...

Pathum Thani : एशियाई कप फुटबॉल के क्वालीफाइंग मुकाबले में थाईलैंड ने भारत को 2-0 से हराया 

Pathum Thani । भारतीय फुटबॉल टीम को एशियाई कप क्वालीफाइंग दौर के अहम मुकाबले में थाईलैंड से 0-2 से हार का सामना करना पड़ा है। इस हार से भारतीय टीम की एशिया कप की तैयारियों को भी करारा झटका लगा है। इस दौस्ताना मैच में थाईलैंड टीम की ओर से बेंजामिन डेविस और पोरामेट अर्जविलई ने आठवें और 59वें मिनट में गोल कर बढ़त बना ली जो अंत तक कायम रही।
थाईलैंड ने इस मुकाबले में भारतीय टीम पर दबाव बनाये रखा। भारतीय टीम के कप्तान सुनील छेत्री को मैच में गोल करने का एक अच्छा अवसर मिला पर वह सफल नहीं हुए। उनके शानदार हेडर को थाईलैंड के गोलकीपर सरनोन अनुई ने बचा लिया।
यह मैच 10 जून को कोवलून में हांगकांग के खिलाफ होने वाले भारतीय टीम के एएफसी एशियाई कप क्वालीफाइंग दौर के अहम मैच की तैयारी का हिस्सा था जिससें वह असफल रही। वहीं थाईलैंड को भी इस मैच में जीत चाहिये थी क्योंकि उन्हें एएफसी एशियाई कप के आखिरी दौर के क्वालीफायर में तुर्कमेनिस्तान का सामना करना है।
इससे पहले छेत्री ने साल 2019 एएफसी एशियाई कप में थाईलैंड के खिलाफ भारत की 4-1 की जीत में दो गोल किए थे। भारत ने उसी साल 2019 में किंग्स कप में भी थाईलैंड को 1-0 से हराया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

MOST POPULAR

New Delhi : वैष्णो देवी यात्रा में हादसा: भूस्खलन से 5 श्रद्धालुओं की मौत, 14 घायल

डोडा में भी बादल फटने से तबाही देखे विडीयो New Delhi । जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में माता वैष्णो देवी मंदिर मार्ग पर भूस्खलन की भयावह घटना हुई है।अर्धकुंवारी क्षेत्र...