New delhi : । भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज ऑलराउंडर युवराज सिंह ने अभिषेक शर्मा की आक्रामक पारी की जमकर प्रशंसा की है। अभिषेक ने युवराज को अपना गुरु बताया था क्योंकि वह उन्हें बल्लेबाजी को बेहतर करने समय समय पर नये नये टिप्स भी देते रहे हैं। ऐसे में युवराज का खुश होना स्वभाविक है। अभिषेक ने इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए पांचवें टी20 मैच में 54 गेंद में 135 रनों की तूफानी पारी खेली।
इस दौरान उन्होंने 17 गेदों पर अर्धशतक और 37 गेंद में शतक बना दिया। अभिषेक ने अपनी इस पारी में 13 छक्के और 7 चौके लगाये। इससे वह टी20 में भारतीय टीम की ओर से दूसरे सबसे तेज शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए। युवराज सिंह ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा, ‘अच्छ खेले अभिषेक यही वह स्तर पर जहां मैं आपको देखना चाहता हूं। आप पर गर्व है।’
ऐसा पहली बार हुआ है जब युवराज ने जी भरकर अपने शिष्य अभिषेक की तारीफ की है। इससे पहले वह वह हमेशा उन्हें डांटते रहते थे। युवराज चाहते थे कि अभिषेक 16 ओवर तक क्रीज पर जमे रहें। उन्होंने इसे सही साबित करते हुए मुंबई टी20 में 18 ओवर तक खेलते हुए ही शतक लगाया। अभिषेक ने कहा कि उनकी इस पारी से उनके मेंटोर युवराज सिंह खुश होंगे।
उन्होंने कहा, ‘वह शायद आज खुश होंगे क्योंकि वह हमेशा चाहते थे कि मैं 15वें, 20वें ओवर तक बल्लेबाजी करूं और इस बार मैंने ऐसा ही किया है।’