Thursday, July 17, 2025
Homeव्यापारNew delhi : योद्धा ईपॉड इलेक्ट्रिक योद्धा लॉन्च

New delhi : योद्धा ईपॉड इलेक्ट्रिक योद्धा लॉन्च

New delhi । 17 जुलाई, 2025 : भारत में इलेक्ट्रिक वाहनों के बाजार को नया आकार देने के उद्देश्य से योद्धाब्रांड ने अपने पहले उत्पाद ईपॉड को राष्ट्रीय स्तर पर लॉन्च किया है। हालांकि इस वाहन की घोषणा देशभर के लिए की गई है, लेकिन इसकी पहली बिक्री और रोलआउट असम बिहार, और मध्यप्रदेश से शुरू किया जा रहा है।कंपनी ने असम बिहार, और मध्यप्रदेश को अपना पहला प्राथमिक बाज़ार इसलिए चुना है क्योंकि यहां ई-वाहनों को अपनाने की गति तेज़ है।

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

तीन-पहिया वाहनों की मांग अधिक है और बड़ी संख्या में स्व-रोजगार करने वाले ड्राइवर एक किफायती और टिकाऊ समाधान की तलाश में हैं।योद्धा ईपॉड एक अत्याधुनिक तकनीक से युक्त एल5 कैटेगरी का पैसेंजर इलेक्ट्रिक थ्री-व्हीलर है, जो एक बार फुल चार्ज होने पर 227 किलोमीटर तक चल सकता है। साथ ही, यह वाहन 300 मिमी की वॉटर वॉडिंग क्षमता के साथ आता है, जिससे बारिश या जलभराव वाले रास्तों पर भी आसानी से चल सकता है।योद्धा के मुख्य कार्यकारी अधिकारी आयुष लोहिया का कहना है,”हम सिर्फ एक वाहन नहीं दे रहे, हम आत्मनिर्भरता और सम्मान के साथ कमाई का ज़रिया पेश कर रहे हैं।

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

योद्धा ईपॉड उन सभी भारतीय ड्राइवरों और उद्यमियों के लिए है, जो तकनीक, भरोसे और पहचान के साथ आगे बढ़ना चाहते हैं।”इस वाहन का निर्माण उत्तराखंड के काशीपुर स्थित कंपनी के अत्याधुनिक संयंत्र में किया जा रहा है, जिसकी वार्षिक उत्पादन क्षमता 1 लाख यूनिटहै।

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

इस प्लांट में आधुनिक असेंबली लाइन, टेस्टिंग स्टेशन और गुणवत्ता नियंत्रण की कड़ी प्रक्रिया अपनाई जाती है, जिससे हर वाहन वैश्विक मानकों पर खरा उतर सके।इस नए ब्रांड की टैगलाइन “चलाओ शान से, कमाओ आन से” है, जो सिर्फ सफर का नहीं बल्कि सम्मान और आत्मनिर्भरता का संदेश भी देती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

MOST POPULAR

Kanpur: अब दिसंबर में होंगे यूपीसीए के रजिस्ट्रेशन

यूपीसीए की क्रिकेट डेवलपमेंट कमेटी की बैठक में लिया गया फैसलाKanpur: उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (यूपीसीए) के खिलाड़ियों के रजिस्ट्रेशन अब दिसंबर में होंगे। मंगलवार को कानपुर स्थित...