Wednesday, February 5, 2025
HomeखेलNew Delhi : विराट की रणजी में वापसी असफल रही, केवल 6...

New Delhi : विराट की रणजी में वापसी असफल रही, केवल 6 रन बनाकर आउट हुए

New Delhi । एक दशक से अधिक समय बाद रणजी ट्रॉफी में खेल रहे विराट कोहली बल्लेबाजी के दौरान केवल छह रन ही बना पाये। अरुण जेटली स्टेडियम में रेलवे के खिलाफ दिल्ली की ओर से उतरे विराट से प्रशंसकों को अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद थी पर वह असफल रहे। विराट केवल 15 गेंदें ही खेल पाए।

विराट जब बल्लेबाजी के लिए आये तो प्रशंसकों ने जमकर तालियां बजायीं पर उनकी खुशी अधिक देर नहीं रह पायी। कोहली की शुरुआत अच्छी नहीं रही और रेलवे के तेज गेंदबाज हिमांशु सांगवान ने उन्हें बोल्ड कर दिया। कोहली ने लाइन के पार एक असामान्य स्वाइप करने का प्रयास किया पर वह विफल रहे ओर गेंद उनका ऑफ स्टंप उड़ा ले गयी। कोहली केवल एक चौके की सहायता से केवल 6 रन ही बनाए। कोहली पहले दोनों छोर पर ऑफ स्टंप के बाहर की गेंदों पर तेज गेंदबाजों के सामने सहज नहीं दिखे।

हाल ही में ऑस्ट्रेलिया में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दौरान भी वह इसी तरीके से आउट हुए थे। कोहली के आउट होते ही स्टेडियाम में सन्नाटा छा गया और दर्शकों भी वापस जाने लगे। कोहली के बाद दिल्ली के सलामी बल्लेबाज सनत सांगवान भी हिमांशु का शिकार बने। 30 ओवर के बाद दिल्ली ने चार विकेट पर 103 रन बनाए और वह रेलवे के पहली पारी के स्कोर से 141 रन पीछे थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

MOST POPULAR

Kanpur: अब दिसंबर में होंगे यूपीसीए के रजिस्ट्रेशन

यूपीसीए की क्रिकेट डेवलपमेंट कमेटी की बैठक में लिया गया फैसलाKanpur: उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (यूपीसीए) के खिलाड़ियों के रजिस्ट्रेशन अब दिसंबर में होंगे। मंगलवार को कानपुर स्थित...