Wednesday, February 5, 2025
HomeखेलNew Delhi : विराट ने रणजी ट्रॉफी मैच के लिए दिल्ली टीम...

New Delhi : विराट ने रणजी ट्रॉफी मैच के लिए दिल्ली टीम के साथ अभ्यास किया

New Delhi । अनुभवी बल्लेबाज बल्लेबाज विराट कोहली एक दशक से भी अधिक समय के बाद रणजी के लिए अभ्यास करते दिखे। कोहली को 30 जनवरी से रेलवे के खिलाफ रणजी ट्रॉफी मैच खेलना है। ऑस्ट्रेलिया दौरे में भारतीय टीम के खराब प्रदर्शन के बाद क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ने सभी खिलाड़ियों के लिए घरेलू क्रिकेट खेलना अनिवार्य कर दिया है।

विराट ने अपना पिछला रणजी मुकाबला साल 2012 में गाजियाबाद में उत्तर प्रदेश के खिलाफ खेला था। कोहली सुबह अरुण जेटली स्टेडियम पहुंचे और वह टीम के खिलाड़ियों से मिले। अभ्यास के बाद सभी ने कुछ समय तक फुटबॉल भी खेला। दिल्ली के सभी खिलाड़ी पहली बार कोहली के साथ ड्रेसिंग रूम साझा कर रहे हैं और ऐसे में वह उन्हें अपने बीच पाकर बेहद उत्साहित दिखे। उन्होंने मुख्य कोच सरनदीप सिंह के मार्गदर्शन में अभयास किया।

बीसीसीआई ने खिलाड़ियों को अपने अंतरराष्ट्रीय कार्यक्रम से समय मिलने पर घरेलू क्रिकेट खेलने के निर्देश दिये हैं। इसी कारण रोहित शर्मा ने मुंबई और ऋषभ पंत ने दिल्ली जबकि शुभमन गिल ने पंजाब की ओर से हाल में रणजी मुकाबला खेला था पर ये रन बनाने में विफल रहे थे। वहीं ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा ने सौराष्ट्र के लिए 12 विकेट लिए थे और शुभमन गिल ने पंजाब की ओर से शतक लगाया
था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

MOST POPULAR

Kanpur: अब दिसंबर में होंगे यूपीसीए के रजिस्ट्रेशन

यूपीसीए की क्रिकेट डेवलपमेंट कमेटी की बैठक में लिया गया फैसलाKanpur: उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (यूपीसीए) के खिलाड़ियों के रजिस्ट्रेशन अब दिसंबर में होंगे। मंगलवार को कानपुर स्थित...