Sunday, August 17, 2025
HomeखेलNew Delhi : सुपर संडे : गुवाहाटी में आमने-सामने होंगी सीएसके और...

New Delhi : सुपर संडे : गुवाहाटी में आमने-सामने होंगी सीएसके और आरआर

New Delhi । रविवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में दो मुकाबले खेले जाने हैं। पहला मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स (डीसी) और सनराईज हैदराबाद (एसआरएच) के बीच विशाखापट्टनम में दोपहर 3.30 बजे से खेला जाएगा।
वहीं दूसरा मुकाबला चेन्नई सुपरकिंग्स (सीएसके) और राजस्थान रॉयल्स (आरआर)  के बीच शाम 7.30 बजे से खेला जाएगा। रविवार को दोनो टीमें  गुवाहाटी में आमने-सामने होंगी। जहां चेन्नई की कोशिश पिछले मैच की हार से उबरकर जीत की राह पर लौटने की होगी, जबकि राजस्थान रॉयल्स अपनी पहली जीत दर्ज करने के लिए मैदान में उतरेगी।
चेन्नई सुपरकिंग्स को अपने पिछले मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) के खिलाफ 50 रन से हार का सामना करना पड़ा था। रजत पाटीदार की कप्तानी में खेल रही आरसीबी ने चेन्नई की कमजोर फील्डिंग और खराब बल्लेबाजी का पूरा फायदा उठाया और 17 साल बाद चेपॉक के मैदान पर जीत दर्ज की।
इस हार के बाद सीएसके की टीम पर दबाव बढ़ गया है। इस सीजन में सीएसके के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का बैटिंग ऑर्डर भी चर्चा का विषय बना हुआ है। धोनी को नौवें नंबर पर बल्लेबाजी के लिए भेजा गया, जिससे फैंस काफी निराश नजर आए।
हालांकि, उन्होंने 16 गेंदों में नाबाद 30 रन बनाकर टीम को संभालने की कोशिश की, लेकिन तब तक मैच सीएसके के हाथ से निकल चुका था।
गुवाहाटी की पिच चेन्नई के चेपॉक जैसी नहीं है, जहां स्पिनर्स को फायदा मिलता है। राजस्थान रॉयल्स के पास इस पिच पर अपनी मजबूत बल्लेबाजी का पूरा फायदा उठाने का मौका रहेगा। हालांकि, टीम की कप्तानी कर रहे रियान पराग के पास उतना अनुभव नहीं है, जो बड़े मुकाबलों में जरूरी होता है।
वहीं, सीएसके की गेंदबाजी इस सीजन में उतनी प्रभावी नहीं रही है। मथीषा पथिराना और नूर अहमद ने जरूर अच्छा प्रदर्शन किया है, लेकिन अन्य भारतीय गेंदबाज अभी तक संघर्ष कर रहे हैं।
खलील अहमद नई गेंद से प्रभावी साबित नहीं हो रहे हैं, जबकि रविचंद्रन अश्विन और रविंद्र जडेजा जैसे अनुभवी स्पिनर पहले की तरह खतरनाक नजर नहीं आ रहे। दूसरी ओर, राजस्थान के पास जोस बटलर जैसा धाकड़ बल्लेबाज नहीं है।
जिससे उनकी बैटिंग कमजोर लग रही है। दोनों टीमों की मौजूदा फॉर्म को देखते हुए मुकाबला कड़ा हो सकता है। हालांकि, चेन्नई सुपरकिंग्स के पास अनुभव और संतुलित टीम होने के कारण उनका पलड़ा राजस्थान रॉयल्स पर भारी लग रहा है।
टीमें :
चेन्नई सुपर किंग्स: रुतुराज गायकवाड़ (कप्तान), एमएस धोनी , डेवोन कॉनवे, राहुल त्रिपाठी, शेख रशीद, वंश बेदी (विकेटकीपर), सी आंद्रे सिद्धार्थ, रचिन रवींद्र, रविचंद्रन अश्विन, विजय शंकर, सैम कुरेन, अंशुल कंबोज, दीपक हुडा, जेमी ओवरटन, कमलेश नागरकोटी, रामकृष्ण घोष, रवींद्र जडेजा, शिवम दुबे, खलील अहमद, नूर अहमद, मुकेश चौधरी, गुरजपनीत सिंह, नाथन एलिस, श्रेयस गोपाल, मथीषा पथिराना.
राजस्थान रॉयल्स: रियान पराग (कप्तान), संजू सैमसन, शुभम दुबे, शिम्रोन हेटमायर, यशस्वी जयसवाल, ध्रुव जुरेल, नितीश राणा, कुणाल सिंह राठौड़, वैभव सूर्यवंशी, वानिंदु हसरंगा, जोफ्रा आर्चर, अशोक शर्मा, तुषार देशपांडे, फजलहक फारूकी, कुमार कार्तिकेय, आकाश मधवाल, क्वेना मफाका, संदीप शर्मा, महेश थीक्षाना, युद्धवीर सिंह.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

MOST POPULAR

Kanpur: अब दिसंबर में होंगे यूपीसीए के रजिस्ट्रेशन

यूपीसीए की क्रिकेट डेवलपमेंट कमेटी की बैठक में लिया गया फैसलाKanpur: उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (यूपीसीए) के खिलाड़ियों के रजिस्ट्रेशन अब दिसंबर में होंगे। मंगलवार को कानपुर स्थित...