New Delhi । सनराइजर्स हैदराबाद ने बाएं हाथ के स्पिन-बॉलिंग ऑलराउंडर हर्ष दुबे को अपनी टीम में शामिल किया है। हर्ष को कर्नाटक के 22 वर्षीय बल्लेबाज रविचंद्रन स्मरण की जगह पर शामिल किया गया है। हर्ष घरेलू क्रिकेट में विदर्भ की ओर से खेलते हैं।
उनके नाम रणजी ट्रॉफी के एक सत्र में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड हैं। इस गेंदबाज ने विदर्भ के लिए 2024-25 के रणजी सत्र में 69 विकेट लिए थे। इस स्पिनर को सनराइजर्स ने 30 लाख रुपये आधारमूल्य पर खरीदा है।
हर्ष दुबे के आंकड़े काफी अच्छे हैं। उन्हें है लिस्ट ए क्रिकेट की 20 पारियों में 21 विकेट मिले हैं हालंकि टी20 क्रिकेट की 16 पारियों में उनके नाम केवल 9 विकेट ही हैं। वहीं सनराइजर्स की बात करें तो उसका प्रदर्शन इस सत्र में बेहद खराब रहा है और उसके प्लेऑफ में पहुंचने की कोई संभावना नहीं है।