New Delhi । स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) की सेवाएं मंगलवार को अचानक ठप हो गई हैं। अचानक आई दिक्कत के चलते यूजर्स को पैसे ट्रांसफर करने, मोबाइल बैकिंग करने और एटीएम तक की सेवाएं यूज करने में दिक्कत आई।
इस पर एसबीआई ने बयान में इस दिक्कत का जिक्र किया है। बैंक ने बताया कि एनुअल क्लोजिंग गतिविधि के चलते इसकी सेवाएं दोपहर 1 बजे से लेकर शाम के 4 बजे तक प्रभावित रहेंगी। एसबीआई ने बताया है कि 1 अप्रैल को इसकी सेवाएं प्रभावित रहने के दौरान यूजर्स को यूपीआई लाइट और एटीएम यूज करने की सलाह दी जाती है।
प्लेटफॉर्म्स और वेबसाइट्स के डाउनटाइम को मॉनीटर करने वाली सेवा ने बताया है कि सैकड़ों यूजर्स ने इस बारे में रिपोर्ट किया और कई यूजर्स ने सोशल मीडिया पर लिखा। रिपोर्ट करने वाले ज्यादातर यूजर्स को मोबाइल बैंकिंग के दौरान दिक्कत आई।
वहीं, करीब 31 प्रतिशत को फंड्स ट्रांसफर करने में परेशानी हुई। साथ ही एटीएम सेवाएं भी कई यूजर्स के लिए प्रभावित हुई हैं। फिलहाल, बैंक की ओर से जारी बयान के मुताबिक शाम के बाद सेवाएं पहले की तरह ठीक से काम करने लगेंगी।