Wednesday, January 14, 2026
Homeव्यापारNew delhi : रियलमी ने लॉन्च किए रियलमी 15 प्रो 5जी और...

New delhi : रियलमी ने लॉन्च किए रियलमी 15 प्रो 5जी और रियलमी 15 5जी

New delhi । रियलमी भारतीय युवाओं के सबसे लोकप्रिय स्मार्टफोन ब्रांड ने आज रियलमी 15 प्रो 5जी और रियलमी 15 5जी लॉन्च किए। ये स्मार्टफोन एआई पार्टी फोन हैं जो बेहतरीन कैमराए एडवांस्ड एआई और शानदार परफॉरमेंस के साथ उद्योग में नया मानक स्थापित करते हैं।

 

 

 

 

 

 

 

 

 

युवाओं की विविध जीवनशैली के अनुरूप डिज़ाइन की गई रियलमी 15 सीरीज़ में 50एमपी के अल्ट्रा.क्लियर ट्रिपल कैमरे के साथ 4के 60एफपीएस वीडियो रिकॉर्डिंग दी गई है जिससे हर अवसर पर और हर एंगल से स्पष्ट एवं क्रिस्टल.क्लियर शॉट्स मिलते हैं। इसमें दुनिया की पहली एआई एडिट जिनी टेक्नोलॉजी के साथ शानदार एआई इमेजिंग और खास युवाओं के लिए निर्मित एक विशेष एआई पार्टी मोड भी है50एमपी का ट्रिपल कैमराए जबरदस्त परफॉरमेंसरू रियलमी 15 प्रो 5जी में 50एमपी का ट्रिपल अल्ट्रा क्लैरिटी कैमरा सिस्टम है।

 

 

 

 

 

 

 

 

24मिमी के बराबर फोकल लेंथ तथा 1/1.56″ विशाल सेंसर के साथ इसमें 50एमपी का फ्लैगशिप सोनी आईएमएक्स896 ओआईएस मुख्य कैमरा दिया गया है जो बेजोड़ क्लैरिटीए ब्राइटनेसए और जीवंत रंगों के साथ शानदार पोट्र्रेट और बेहतरीन नाइटस्केप कैप्चर करता है।

 

 

 

 

 

 

इसके अलावाए 16मिमी के बराबर फोकल लेंथ तथा 1/2.8 सेंसर के 50एमपी अल्ट्रा.वाइड एंगल और 1/2.8 सेंसर के 50एमपी फ्रंट कैमरा से शानदार ग्रुप फ़ोटो और सेल्फी ली जा सकती हैं। यह शक्तिशाली कैमरा सिस्टम अपने सेगमेंट के सबसे उच्च स्तर की 4के 60एफपीएस वीडियो शूटिंग को सपोर्ट करता हैए ताकि युवा अपने दैनिक जीवन को खूबसूरती से रिकॉर्ड कर सकें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

MOST POPULAR

New Delhi : वैष्णो देवी यात्रा में हादसा: भूस्खलन से 5 श्रद्धालुओं की मौत, 14 घायल

डोडा में भी बादल फटने से तबाही देखे विडीयो New Delhi । जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में माता वैष्णो देवी मंदिर मार्ग पर भूस्खलन की भयावह घटना हुई है।अर्धकुंवारी क्षेत्र...