Tuesday, January 13, 2026
Homeव्यापारNew delhi : फोनपे और एचडीएफसी बैंक ने को-ब्रांडेड क्रेडिट कार्ड के...

New delhi : फोनपे और एचडीएफसी बैंक ने को-ब्रांडेड क्रेडिट कार्ड के लॉन्च के लिए पार्टनरशिप की

New delhi । फोनपे ने आज एचडीएफसी बैंक के साथ मिलकर ‘फोनपे एचडीएफसी बैंक को-ब्रांडेड क्रेडिट कार्ड’ लॉन्च करने की घोषणा की है। यह को-ब्रांडेड कार्ड सेगमेंट में फोनपे का पहला कदम है।

 

 

 

एचडीएफसी बैंक के साथ मिलकर रूपये क्रेडिट कार्ड्स की यह नई सीरीज भारतीय ग्राहकों की बदलती वित्तीय ज़रूरतों को पूरा करने के लिए डिज़ाइन की गई है, खासकर फोनपे प्लेटफ़ॉर्म पर यूपीआई से की जाने वाली खर्चों पर शानदार फ़ायदे देती है।

 

 

 

एचडीएफसी बैंक और फोनपे की यह रणनीतिक पार्टनरशिप, दोनों की बैंकिंग और फिनटेक ताक़त का बेहतरीन उपयोग कर, क्रेडिट कार्ड्स को ज़्यादा आसान और यूज़र-फ़्रेंडली बनाती है। ‘एलटिमो’ और ‘यूएनओ’ वेरिएंट में उपलब्ध ये कार्ड रिचार्ज, बिल पेमेंट, ट्रैवेल, ऑनलाइन शॉपिंग, किराने का सामान और कैब जैसे लोकप्रिय खर्चों के कैटेगरी पर रिवॉर्ड्स देते हैं।

 

 

 

 

साथ ही, कार्ड यूपीआई के साथ भी आसानी से इंटीग्रेट हो जाते हैं, जिससे यूज़र्स अपने रोज़मर्रा के खर्चों का पेमेंट क्रेडिट कार्ड से कर सकते हैं और यूपीआई क्यूआर द्वारा सक्षम बड़े मर्चेंट, नेटवर्क पर कार्ड रिवॉर्ड्स का भी फ़ायदा उठा सकते हैं।इस लॉन्च पर फोनपे की चीफ़ बिज़नेस ऑफिसर, कंज्यूमर पेमेंट्स, सोनिका चंद्रा जी का कहना है, कि “हम एचडीएफसी बैंक के साथ अपने पहले को-ब्रांडेड क्रेडिट कार्ड लॉन्च को लेकर उत्साहित हैं। यह लॉन्च दिखाता है कि हम अपने इस बड़े यूज़र्स के समूह को नए-नए फाइनेंशियल सोल्यूशंस देने के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध हैं।

 

 

 

 

यह कार्ड फोनपे ग्राहकों को उनके रोज़मर्रा के खर्चों पर फ़ायदे देने के लिए डिज़ाइन किया गया है, जिससे उन्हें बिल पेमेंट, रिचार्ज और ट्रैवेल बुकिंग जैसी चुनिंदा कैटेगरी पर 10% रिवॉर्ड पॉइंट मिलेंगे। इसके अलावा, कस्टमर लाखों यूपीआई मर्चेंट पर आसानी से इस कार्ड का उपयोग कर सकते हैं। हमें विश्वास है कि एचडीएफसी बैंक के साथ हमारी रणनीतिक पार्टनरशिप, इस कार्ड द्वारा दिए जाने वाले फ़ायदों के साथ, लाखों भारतीयों के लिए क्रेडिट कार्ड अनुभव को नई ऊँचाइयों पर ले जाएगी।”

 

 

 

एचडीएफसी बैंक के कंट्री हेड – पेमेंट्स, लायबिलिटी प्रोडक्ट्स, कंज्यूमर फाइनेंस और मार्केटिंग, पराग राव जी ने कहा हैं, कि “भारत के सबसे बड़े कार्ड जारीकर्ता के तौर पर, हमारा मकसद हमेशा अपने ग्राहकों के लिए शानदार और उनकी ज़रूरतों के हिसाब से ऑफर बनाना और क्रेडिट तक उनकी पहुँच को आसान बनाना रहा है।

 

 

 

योग्य फोनपे यूज़र्स सीधे फोनपे मोबाइल ऐप पर को-ब्रांडेड क्रेडिट कार्ड के लिए अप्लाई कर सकते हैं, ऐप्लिकेशन प्रोसेस पूरी तरह से डिजिटल है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

MOST POPULAR

New Delhi : वैष्णो देवी यात्रा में हादसा: भूस्खलन से 5 श्रद्धालुओं की मौत, 14 घायल

डोडा में भी बादल फटने से तबाही देखे विडीयो New Delhi । जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में माता वैष्णो देवी मंदिर मार्ग पर भूस्खलन की भयावह घटना हुई है।अर्धकुंवारी क्षेत्र...