New delhi । 27 जुलाई 2025: ओरिएंट इलेक्ट्रिक लिमिटेड जो 3 अरब अमेरिकी डॉलर के विविधीकृत सीकेए बिरला समूह का हिस्सा है, ने नेक्स्ट-जेन बीएलडीसी सीलिंग फैन लॉन्च किए हैं। ये फैन स्मार्ट वॉइस कंट्रोल के साथ बहुत शांत परफॉरमेंस देते हैं और बोल्ड, आकर्षक रंगों एवं फिनिश में उपलब्ध है।
क्रीम लैटे और गहरे ऑलिव रंग की सुंदरता तथा आइस ब्लू के बोल्ड आर्कषण के साथ ये फैन 40 से अधिक रंगों में उपलब्ध हैं। ओरिएंट इलेक्ट्रिक लिमिटेड के एमडी एवं सीईओ, रवींद्र सिंह नेगी ने कहा, “आज ग्राहक ज्यादा सोच-समझकर ऐसे फैन खरीदते हैं, जो ना केवल एनर्जी एफिशियंट हों, बल्कि उनका व्यक्तिगत स्टाइल भी प्रदर्शित करें।
केवल ग्राहक ही नहीं, बल्कि सरकार ने भी एनर्जी एफिशियंसी के लक्ष्य निर्धारित करने की सक्रिय पहल की है। ओरिएंट इलेक्ट्रिक में हमारी इनोवेशन की रणनीति इसी तथ्य पर आधारित है। हमारे नेक्स्ट-जेन बीएलडीसी फैन में टेक्नोलॉजी, डिज़ाइन और परफॉरमेंस का बेहतरीन मिश्रण है। ये फैन 50% तक बिजली बचाते हैं और परफॉरमेंस के साथ सुंदरता पर हमारे फोकस को प्रदर्शित करते हैं। हमारे सीलिंग फैन पोर्टफोलियो में बीएलडीसी फैन का एक बड़ा हिस्सा है।
ये फैन ज्यादा स्मार्ट और सस्टेनेबल घरों की ओर परिवर्तन लाने की हमारी प्रतिबद्धता का प्रमाण हैं।”ग्राहकों के बीच भागीदारी बढ़ाने तथा अपनी नई लॉन्च की गई बीएलडीसी सीलिंग फैन रेंज का प्रचार करने के लिए ओरिएंट इलेक्ट्रिक ने ब्रांड एंबेसडर एमएस धोनी और डिजिटल कंटेंट निर्माता कुशा कपिला के साथ पॉडकास्ट-शैली में एक खास अभियान शुरू किया है।
दक्षिण भारत में अपना विस्तार करने के लिए ब्रांड ने दक्षिण क्षेत्र में मदन गौरी के साथ सहयोग किया है, जिससे विभिन्न भौगोलिक क्षेत्रों में ग्राहकों के साथ मजबूत संबंध बनाने की कंपनी की प्रतिबद्धता प्रदर्शित होती है। ओरिएंट इलेक्ट्रिक के लेटेस्ट बीएलडीसी सीलिंग फैन पूरे भारत में प्रमुख रिटेल आउटलेट्स और ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स पर उपलब्ध हैं।