New delhi । निसान मोटर इंडिया ने आज नई निसान मैग्नाइट के लिए अपनी तरह का पहला 10 साल का एक्सटेंडेड वारंटी प्लान लॉन्च किया। यह सेगमेंट में अपनी तरह का पहला प्लान है, जो गुणवत्ता, भरोसे और मन के सुकून को लेकर ब्रांड की लॉन्ग-टर्म कमिटमेंट (प्रतिबद्धता) को दर्शाता है।
एओपी (एडल्ट ऑक्युपेंट सेफ्टी) में परफेक्ट 5-स्टार रेटिंग के साथ ओवरऑल पैसेंजर सेफ्टी में नई निसान मैग्नाइट को 5-स्टार रेटिंग मिलने की सफलता के बाद कंपनी ने इस एक्सटेंडेड प्लान का एलान किया है।निसान मोटर इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर सौरभ वत्स ने कहा, ‘नई निसान मैग्नाइट भारतीय ग्राहकों के लिए क्वालिटी, रिलायबिलिटी, सेफ्टी और लॉन्ग-टर्म वैल्यू का प्रतीक बनकर सामने आई है और हमें गर्व है कि प्रतिष्ठित ग्लोबल एनसीएपी की तरफ से 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग के साथ यह भारत की सबसे सुरक्षित बी-एसयूवी में शुमार हो गई है।
10 साल के एक्सटेंडेड वारंटी प्लान के साथ हम सामान्य से आगे बढ़ते हुए 10 साल तक बिना किसी चिंता के ऑनरशिप प्रदान करने के अपने वादे को पूरा कर रहे हैं। इस पहल से ग्राहक कोई समझौता किए बिना निसान की प्रमाणित गुणवत्ता, इंजीनियरिंग एवं सर्विस एक्सीलेंस की मदद से आजादी के साथ अपनी नई निसान मैग्नाइट की ऑनरशिप का आनंद ले सकेंगे।