New delhi । भारत के अग्रणी स्पोर्ट्स एवं एथलेज़र फुटवियर ब्राण्ड्स में से एक कैंपस एक्टिववियर ने राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता अभिनेत्री कृति सेनन को अपनी वुमेन्स कैटेगरी का नया चेहरा बनाया है। यह केवल एक ब्रांड और सेलिब्रिटी के बीच हुई एक साझेदारी नहीं, बल्कि यह कैंपस के उस विज़न को मज़बूती प्रदान करता है जिसमें वह भारत की महिलाओं के फुटवियर सेगमेंट का भविष्य गढ़ने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
कैंपस एक्टिववियर ने कई सालों से स्नीकर्स को लाखों भारतीयों के लिए सुलभ, ट्रैंडी एवं आरामदायक फुटवियर के रूप में स्थापित किया है। इसी प्रतिबद्धता के चलते पिछले साल वुमेन्स पोर्टफोलियो ने अभूतपूर्व विकास दर्ज किया, जो ब्राण्ड के भविष्य को दिशा देने में इस कैटेगरी की महत्वपूर्ण भूमिका की पुष्टि करता है। इस यात्रा में कृति सेनन को अपने साथ जोड़ना ब्राण्ड का एक और बड़ा कदम है- इसका उद्देश्य कृति के बोल्ड एवं बहुमुखी व्यक्तित्व एवं कैंपस के दृष्टिकोण के संयोजन के साथ ऐसे फुटवियर बनाना है जो महिलाओं की हर भूमिका के साथ मैच हो सके, वो भी स्टाइल या आराम के साथ समझौता किए बिना।
इस साझेदारी पर बात करते हुए निखिल अग्रवाल, सीईओ एवं होल टाईम डायरेक्टर, कैंपस एक्टिववियर लिमिटेड ने कहा, ‘‘कैंपस की वुमेन्स कैटेगरी के नए चेहरे के रूप में कृति सेनन का स्वागत करते हुए हमें बेहद खुशी का अनुभव हो रहा है।