New delhi । 10 सितम्बर, 2025: जेके मैक्स पेंट्स लेकर आए हैं, अपना नया कैंपेन ‘घर आने के बहाने’। जीवन से जुड़ा हास्य से भरपूर यह कैंपेन दर्शाता है कि किस तरह रंगीन दीवारें न सिर्फ घरों को खूबसूरत बनाती हैं बल्कि खुशियों, बातचीत और कनेक्शन्स का केन्द्र भी बन जाती हैं।
कैंपेन की फिल्म में जिमी शेरगिल और मिनिशा लांबा तकरीबन दो दशकों के बाद पर्दे पर एक साथ नज़र आ रहे हैं। इस नई कैंपेन फिल्म पर बात करते हुए श्री नीतिश चोपड़ा- बिज़नेस हैड (व्हाईट सीमेंट एंड पेंट्स बिज़नेस) ने कहा, ‘‘घर के मालिकों के लिए सही पेंट चुनना बहुत अधिक मायने रखता है। यह एक तरह से इन्वेस्टमेन्ट है, जो तय करता है कि पेंट कितना लम्बा चलेगा।
पेंट आपके घर को ऐसे स्थान में बदल देता है जो आपकी पर्सनेलिटी को अभिव्यक्त करता है। जेके मैक्स पेंट्स में हम इस बात को समझते हैं, घर की दीवारों को पेंट करना सिर्फ फिनिशिंग टच देने तक ही सीमित नहीं है, वास्तव में यह मकान को घर में बदल देता है। जेके सीमेंट की ओर से पेश किए गए हमारे बेहतरीन गुणवत्ता के टिकाऊ प्रोडक्ट्स लम्बे समय तक बेहतरीन परफोर्मेन्स देते हैं।
कलर्स की व्यापक रेंज के साथ ये हर घर के लिए परफेक्ट हैं। अपने नए कैंपेन ‘घर आने के बहाने’ के ज़रिए हम इसी कनेक्शन को उजागर करना चाहते हैं, जो दर्शाता है कि सही पेंट न सिर्फ दीवारों को खूबसूरत बनाता है बल्कि खुशियों, उत्सुकता एवं एकजुटता को बढ़ाकर परिवारों और समुदायों को एक दूसरे के साथ भी जोड़ता है।’’