Wednesday, April 23, 2025
HomeखेलNew Delhi : दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच रोमांचक मुकाबला...

New Delhi : दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच रोमांचक मुकाबला कल

पहला मुकाबला दोपहर 3.30 बजे से मेजबान

New Delhi । इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 में आज रविवार को दो मुकाबले खेले जाने हैं, पहला मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला जाना हैं। इस मुकाबले के हाई स्कोरिंग मुकाबला होने की उम्मीद है।

यह मैच विशाखापट्टनम के एसीए वीडीसीए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा, जहां बल्लेबाजों को मदद मिलने की संभावना है। दिल्ली ने अपने पहले मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ शानदार जीत दर्ज की थी और अब उसका लक्ष्य अपनी इस लय को बरकरार रखना होगा।

दिल्ली की टीम को केएल राहुल की वापसी से मजबूती मिली है। वहीं, सनराइजर्स हैदराबाद को पहले मैच में धमाकेदार जीत के बाद लखनऊ के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था। पिछले मैच में दिल्ली की टीम 211 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 65 रन पर पांच विकेट गंवा चुकी थी।

लेकिन आशुतोष शर्मा (31 गेंद में नाबाद 66 रन) और विपराज निगम (39) की शानदार पारियों ने उसे एक विकेट से रोमांचक जीत दिलाई। ट्रिस्टन स्टब्स ने भी छठे नंबर पर 34 रन बनाए थे।

विशाखापट्टनम की पिच बल्लेबाजों के लिए स्वर्ग मानी जा रही है। इस मैदान पर सबसे बड़ा स्कोर 272 रन है, जो केकेआर ने पिछले सीजन में दिल्ली के खिलाफ बनाया था। दोपहर के इस मुकाबले में पिच से एक बार फिर बड़े स्कोर की उम्मीद की जा रही है। मौसम की बात करें तो मैच के दौरान आसमान साफ रहेगा, हवा की गति 17-21 किमी/घंटा हो सकती है और तापमान 26 से 33 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा।

दिल्ली कैपिटल्स की गेंदबाजी मजबूत नजर आ रही है। टीम के पास मिचेल स्टार्क जैसे अनुभवी तेज गेंदबाज हैं, जो ट्रेविस हेड और अभिषेक शर्मा की आक्रामक सलामी जोड़ी को रोकने की कोशिश करेंगे। इसके अलावा कुलदीप यादव और अक्षर पटेल की स्पिन जोड़ी भी दिल्ली के लिए अहम भूमिका निभा सकती है।

सनराइजर्स की टीम इस सीजन में अब तक विस्फोटक बल्लेबाजी कर चुकी है। पहले ही मैच में उसने छह विकेट पर 286 रन बनाकर अपने इरादे स्पष्ट कर दिए थे। उस मुकाबले में ईशान किशन ने 47 गेंद में 106 रन और ट्रेविस हेड ने 31 गेंद में 67 रन बनाए थे। हालांकि, दूसरे मैच में सनराइजर्स की बल्लेबाजी थोड़ा फीकी रही और टीम 190 रन ही बना सकी।

तेज गेंदबाजी आक्रमण में मोहम्मद शमी, पैट कमिंस और हर्षल पटेल जैसे दिग्गज हैं, लेकिन लखनऊ के खिलाफ वे कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर सके। दिल्ली और सनराइजर्स के बीच यह मुकाबला बेहद रोमांचक होने की उम्मीद है। दोनों टीमें जीत के साथ अपनी स्थिति मजबूत करना चाहेंगी और क्रिकेट फैंस को एक हाई स्कोरिंग मैच देखने को मिल सकता है।
टीमें-
सनराइजर्स हैदराबाद : पैट कमिंस (कप्तान), ट्रेविस हेड, ईशान किशन, हेनरिक क्लासेन, अभिषेक शर्मा, सचिन बेबी, मोहम्मद शमी, एडम जाम्पा, अनिकेत वर्मा, अभिनव मनोहर, राहुल चाहर, ईशान मलिंगा, हर्षल पटेल, कामिंडु मेंडिस, वियान मुल्डर, नितीश कुमार रेड्डी, अथर्व तायडे, ब्रायडन कार्से, सिमरजीत सिंह, जयदेव उनादकट और जीशान अंसारी

दिल्ली कैपिटल्स : अक्षर पटेल (कप्तान), केएल राहुल , जेक फ्रेजर-मैकगर्क, करुण नायर, फाफ डु प्लेसिस, डोनोवन फरेरा, अभिषेक पोरेल , ट्रिस्टन स्टब्स , समीर रिजवी, आशुतोष शर्मा, दर्शन नालकंडे, विप्रज निगम, अजय मंडल, मनवंत कुमार, त्रिपुराना विजय, माधव तिवारी, मिशेल स्टार्क, टी नटराजन, मोहित शर्मा, मुकेश कुमार, दुष्मंथा चमीरा और कुलदीप यादव

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

MOST POPULAR

Kanpur: अब दिसंबर में होंगे यूपीसीए के रजिस्ट्रेशन

यूपीसीए की क्रिकेट डेवलपमेंट कमेटी की बैठक में लिया गया फैसलाKanpur: उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (यूपीसीए) के खिलाड़ियों के रजिस्ट्रेशन अब दिसंबर में होंगे। मंगलवार को कानपुर स्थित...