New Delhi । होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया अपनी पहली इलेक्ट्रिक स्कूटर एक्टिवा ईवी को 27 नवंबर 2024 को लॉन्च करने जा रही है। स्कूटर को हाल ही में 2024 के ईआईसीएमए शो में पेश किया गया था। एक्टिवा ईवी का लुक मॉडर्न और ट्रेडिशनल का बेहतरीन संयोजन होगा। इसमें एप्रन-माउंटेड हेडलैंप, स्लीक टेल लैंप, और स्मूद फिनिश जैसे फीचर्स शामिल होंगे।
यह स्कूटर तीन रंगों पर्ल जुबली व्हाइट, मैट गनपाउडर ब्लैक मेटैलिक और प्रीमियम सिल्वर मेटैलिक में उपलब्ध होगी। फीचर्स और परफॉर्मेंस की बात करें तो स्कूटर में डुअल टीएफटी डिस्प्ले (5-इंच और 7-इंच) होगा, जो होंडा रोडसिंक डूओ तकनीक के जरिए स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, कॉल, म्यूजिक और नेविगेशन की सुविधा देगा। इसमें 1.3 केडब्ल्यूएच का रिमूवेबल बैटरी पैक होगा, जो फुल चार्ज पर 70 किमी रेंज और 80 किमी/घंटा टॉप स्पीड प्रदान करेगा। बैटरी को 75प्रतिशत तक चार्ज होने में 3 घंटे का समय लगेगा।
होंडा एक्टिवा ईवी को शहरी यात्राओं को ध्यान में रखकर डिज़ाइन किया गया है। यह स्कूटर अपने एडवांस फीचर्स और आकर्षक डिजाइन के कारण अन्य इलेक्ट्रिक स्कूटरों को कड़ी टक्कर देगी। कंपनी के इस कदम को इलेक्ट्रिक मोबिलिटी की दिशा में एक बड़ा कदम माना जा रहा है। बता दें कि कंपनी ने इसके डिजाइन और फीचर्स को लेकर पहले ही उत्सुकता बढ़ा दी है। एक्टिवा ईवी का डिजाइन और कई फीचर्स होंडा की सीयूवीई कॉन्सेप्ट से प्रेरित बताए जा रहे हैं।
https://parpanch.com/wp-admin/post.php?post=2638&action=edit