New delhi । ग्लोबल टेक्नोलॉजी कंपनी, डायसन ने आज अपना द डिफरेंस इज़ डायसन कैंपेन शुरू किया। इस कैंपेन में डायसन की ब्यूटी एम्बेसडर दीपिका पादुकोन हैं। डायसन के इस कैंपेन में हर तरह के हेयर टाइप वाले लोगों को डायसन के प्रोडक्ट्स द्वारा बिना किसी हीट डैमेज के बेहतरीन स्टाइलिंग का अनुभव लेने के लिए आमंत्रित किया जा रहा है।
इस इनोवेटिव टेक्नोलॉजी से बालों को स्वस्थ रखने की डायसन की प्रतिबद्धता प्रदर्शित होती है। इसमें डायसन ब्यूटी रेंज की बहुआयामी उपयोगिता और परफॉरमेंस का भी प्रदर्शन किया गया है।इस कैंपेन के बारे में डायसन इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर, अंकित जैन ने कहा हमारा कैंपेन द डिफरेंस इज़ डायसन’ विभिन्न व्यक्तित्वों को आमंत्रित करके उन्हें निखारता है।
यह इनोवेशन के लिए डायसन की प्रतिबद्धता पर जोर देता है, तथा हेयर स्टाइलिंग रेंज ग्राहकों के करीब लेकर आता है, ताकि उन्हें हर हेयर टाइप के लिए बिना किसी हीट डैमेज के बेहतरीन स्टाइल मिल सके। हमें खुशी है कि इस कैंपेन को दीपिका पादुकोन जीवंत कर रही हैं। वो हेयर स्टाइलिंग को स्मार्ट बनाने के लिए हमारे टेक्नोलॉजी-फस्र्ट दृष्टिकोण का प्रदर्शन कर रही हैं।”