Tuesday, January 13, 2026
Homeव्यापारNew delhi : डिवाइन सॉलिटेयर ने द सॉलिटेयर फेस्टिवल ऑफ इंडिया के...

New delhi : डिवाइन सॉलिटेयर ने द सॉलिटेयर फेस्टिवल ऑफ इंडिया के साथ ज़िंदगी के जश्न में जोड़ी और भी अधिक चमक

New delhi । डिवाइन सॉलिटेयर भारत के प्रमुख ज्वेलरी ब्रांड्स में से एक, ला रहा है उसका सबसे प्रतीक्षित सॉलिटेयर उत्सव ‘द सॉलिटेयर फेस्टिवल ऑफ इंडिया’ (टीएसएफआई) — का चौथा संस्करण। यह फेस्टिवल 1 से 31 अगस्त 2025 तक ब्रांड के पार्टनर रिटेल स्टोर्स पर 100 से अधिक शहरों में आयोजित किया जा रहा है ।

 

 

 

यह फेस्टिवल डायमंड खरीदारी के अनुभव को रोमांच, चमक और जश्न से भर देगा।डिवाइन सॉलिटेयर के संस्थापक और प्रबंध निदेशक जिग्नेश मेहता ने कहा एक डिवाइन सॉलिटेयर डायमंड सिर्फ एक कीमती रत्न नहीं होता, यह किसी की कहानी का प्रतीक होता है — एक भावना जिसे इस खरीदारी के माध्यम से व्यक्त किया जाता है।

 

 

‘द सॉलिटेयर फेस्टिवल ऑफ इंडिया’ का उद्देश्य उस भावना को और गहरा बनाना है, हर खरीद को एक सरप्राइज़ और आनंद से भरकर। ग्राहक सिर्फ एक सुंदर डायमंड नहीं बल्कि एक उत्सव का हिस्सा बनकर घर लौटते हैं।यह उत्साह यहीं नहीं रुकता! – हर हफ्ते के मेगा ड्रॉ में ग्राहक जीत सकते हैं आईफ़ोन, वॉशिंग मशीन, लैपटॉप, पीएस-5 और एक कार — ये ड्रॉ 11, 18 और 25 अगस्त को होंगे। बंपर ड्रॉ 3 सितंबर को आयोजित किया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

MOST POPULAR

New Delhi : वैष्णो देवी यात्रा में हादसा: भूस्खलन से 5 श्रद्धालुओं की मौत, 14 घायल

डोडा में भी बादल फटने से तबाही देखे विडीयो New Delhi । जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में माता वैष्णो देवी मंदिर मार्ग पर भूस्खलन की भयावह घटना हुई है।अर्धकुंवारी क्षेत्र...