Tuesday, July 22, 2025
Homeव्यापारNew delhi : डेल्हीवरी ने अत्याधुनिक लखनऊ हब शुरू किया

New delhi : डेल्हीवरी ने अत्याधुनिक लखनऊ हब शुरू किया

New delhi । भारत के सबसे बड़े फुली इंटीग्रेटेड लॉजिस्टिक्स सेवा प्रदाता, डेल्हीवरी ने आज लखनऊ गेटवे हब शुरू किया। 1 लाख वर्गफीट में फैले इस हब से क्षेत्र के आर्थिक विकास में तेजी आएगी और हजारों प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष काम के अवसरों का निर्माण होगा। यह हब बेहतर ऑर्डर फुलफिलमेंट क्षमताओं के साथ क्षेत्र के हजारों व्यवसायों को सशक्त बनाएगा तथा उन्हें पूरे देश के बाजारों में पहुँचने का अवसर प्रदान करेगा।

 

 

 

 

 

 

 

 

डेल्हीवरी के सीनियर वाईस प्रेसिडेंट, रीज़नल हब ऑपरेशंस, डिंगटांग टिकहक ने कहा लखनऊ और आसपास के इलाकों में हमारे ऑपरेशंस हमारे व्यवसाय के लिए बहुत महत्वपूर्ण हैं। हमारे इस विस्तार से स्थानीय व्यवसायों को पूरे देश में ज्यादा तेजी से वस्तुएं पहुँचाने में मदद मिलेगी।

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

यह हब क्षेत्र में संबंधित उद्योगों, जैसे पैकेजिंग, परिवहन, और स्थानीय डिलीवरी सेवाओं को बढ़ावा देगा, जिससे क्षेत्र में रोजगार के अवसर उत्पन्न होंगे। त्योहारों के नजदीक आने के साथ हमारा यह हब हमारी सेवाओं को तीव्र व मजबूत बनाकर ग्राहकों के अनुभव में सुधार लाएगा।’’

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

लखनऊ का यह हब उत्तर भारत में डेल्हीवरी के विशाल नेटवर्क का हिस्सा है, जो उत्तर प्रदेश, दिल्ली-एनसीआर तक फैला है। इसमें सैकड़ों हब और गेटवे तथा 450 से अधिक डिस्ट्रीब्यूशन सेंटर शामिल हैं। फ्रेंचाईज़ी पार्टनर्स के बढ़ते नेटवर्क के साथ यह इन्फ्रास्ट्रक्चर हजारों व्यवसायों, खासकर एमएसएमई को देश के हर कोने में ग्राहकों तक पहुँचने के लिए भरोसेमंद और विस्तारयोग्य लॉजिस्टिक्स सेवाएं प्रदान करेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

MOST POPULAR

Kanpur: अब दिसंबर में होंगे यूपीसीए के रजिस्ट्रेशन

यूपीसीए की क्रिकेट डेवलपमेंट कमेटी की बैठक में लिया गया फैसलाKanpur: उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (यूपीसीए) के खिलाड़ियों के रजिस्ट्रेशन अब दिसंबर में होंगे। मंगलवार को कानपुर स्थित...