New delhi । देशभर में भारी बारिश और बाढ़ की वजह से हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं।पहले हिमाचल के शिमला में बादल फटा और अब जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ के चशोती इलाके में बादल फटने से बड़ी तबाही हुई है।इस आपदा में 12 लोगों की मौत हो गई।
सभी के शव बरामद कर लिए गए है।बादल फटने की यह घटना जिस जगह पर हुई, वहां लंगर चल रहा था।बादल फटते ही वहां पर पानी तेजी के साथ आया, जिसकी चपेट में वहां मौजूद लोग आ गए।हालांकि यह घटना कैसे हुई ये अब तक पता नहीं चल सका है.रेस्क्यू टीमें मौके पर पहुंच चुकी हैं।
जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल ने बादल फटने की घटना पर जताया दुख
जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल ने बादल फटने की घटना पर दुख जताया. एलजी कार्यालय की ओर से ट्वीट किया चोसिटी किश्तवाड़ में बादल फटने की घटना से व्यथित हूं।
शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं।सिविल, पुलिस, सेना, एनडीआरएफ और एसडीआरएफ अधिकारियों को बचाव और राहत अभियान को मजबूत करने और प्रभावितों को हर संभव सहायता प्रदान करने का निर्देश दिया गया है।
केंद्रीय मंत्री ने किश्तवाड़ के उपायुक्त से की बात
बादल फटने की घटना के बारे में पता लगने के बाद केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने किश्तवाड़ के उपायुक्त पंकज कुमार शर्मा से बात की।उन्होंने ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘चशोती क्षेत्र में बादल फटने की एक बड़ी घटना हुई है, जिससे भारी जनहानि होने की आशंका है।
प्रशासन कार्रवाई में तुरंत जुट गया है और बचाव दल घटनास्थल के लिए रवाना हो गया है।उन्होंने कहा कि क्षति का आकलन किया जा रहा है और आवश्यक बचाव एवं चिकित्सा प्रबंधन व्यवस्था की जा रही है।