Wednesday, January 14, 2026
Homeव्यापारNew Delhi : सेंट्रम ने सेंट्रम रिचार्ज एनर्जी ड्रिंक मिक्स लॉन्च किया

New Delhi : सेंट्रम ने सेंट्रम रिचार्ज एनर्जी ड्रिंक मिक्स लॉन्च किया

New Delhi ।  नेशनल: मल्टीविटामिन सपोर्ट के लिए विश्वसनीय ब्रांड, सेंट्रम ने आज एनर्जी ड्रिंक मिक्स श्रेणी में सेंट्रम रिचार्ज लॉन्च करके अपने पोर्टफोलियो का विस्तार किया। यह एक इनोवेटिव प्रोडक्ट है, जो लोगों को अपनी दैनिक गतिविधियों के लिए आवश्यक विटामिन और मिनरल्स प्रदान करता है।

 

ताकि उनके शरीर में एनर्जी, इम्युनिटी और हाइड्रेशन बने रहें। सेंट्रम रिचार्ज में 13 आवश्यक विटामिन और मिनरल्स हैं, जैसे विटामिन बी, विटामिन सी, मैग्नीशियम और जिंक, जो शरीर में एनर्जी, इम्युनिटी और हाइड्रेशन बनाकर रखते हैं।

 

सेंट्रम रिचार्ज में बाजार में मौजूदा मुख्य मल्टीविटामिन एनर्जी ड्रिंक बेवरेज एडिटिव्स एवं मिक्स की तुलना में 2 गुना अधिक विटामिन और मिनरल्स हैं तथा इसमें कोई भी एडेड शुगर नहीं है। इसलिए यह ग्राहकों के लिए पूरी तरह से पौष्टिक है।यह प्रोडक्ट सैशे में उपलब्ध है।

 

ताकि इसे किसी भी जगह लेकर जाया जा सके और आसानी से लिया जा सके। इस नए लॉन्च के बारे में अतिश नेगी कैटेगरी लीड – विटामिन एंड मिनरल सप्लीमेंट्स, हेलोन आईएससी ने कहा, “हम अपने सेंट्रम इंडिया पोर्टफोलियो में सेंट्रम रिचार्ज को शामिल करके उत्साहित हैं।

 

हमारा मानना ​​है कि सेंट्रम रिचार्ज आज के ग्राहकों की गतिशील जीवन शैली में एनर्जी और हाइड्रेशन के लिए पौष्टिक समाधान की महत्वपूर्ण जरूरत को पूरा करेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

MOST POPULAR

New Delhi : वैष्णो देवी यात्रा में हादसा: भूस्खलन से 5 श्रद्धालुओं की मौत, 14 घायल

डोडा में भी बादल फटने से तबाही देखे विडीयो New Delhi । जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में माता वैष्णो देवी मंदिर मार्ग पर भूस्खलन की भयावह घटना हुई है।अर्धकुंवारी क्षेत्र...