New delhi ।एमेज़ॉन इंडिया ने प्रोजेक्ट आश्रय का विस्तार करने के लिए हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (एचपीसीएल) के साथ गठबंधन किया। इस गठबंधन के अंतर्गत देश में 40 नए आश्रय सेंटर स्थापित किए जाएंगे। दिल्ली के रोहिणी क्षेत्र में नए आश्रय सेंटर का उद्घाटन दिल्ली नॉर्थ-वेस्ट चुनाव क्षेत्र के माननीय सांसद, श्री योगेंद्र चंडोलिया द्वारा किया गया।
उद्घाटन के अवसर पर श्री मुरलीकृष्ण वी वद्रेवु, एग्ज़िक्यूटिव डायरेक्टर, नॉन-फ्यूल बिज़नेस, एचपीसीएल; सलीम मेमन, डायरेक्टर, एमेज़ॉन ऑपरेशंस, इंडिया और एशले डे ला टोरे, वीपी, एमेज़ॉन यू.एस. ट्रांसपोर्टेशन, सस्टेनेबिलिटी एवं कुइपर पब्लिक पॉलिसी मौजूद थे। इस नए आश्रय सेंटर के साथ एमेज़ॉन के पास 13 शहरों में 65 आश्रय सेंटर हो गए हैं और यह 2025 के अंत तक 100 आश्रय सेंटर स्थापित करने के अपने लक्ष्य की ओर बढ़ रहा है।
दिल्ली-एनसीआर में एमेज़ॉन के 24 आश्रय सेंटर चल रहे हैं।आश्रय सेंटर समर्पित विश्राम स्थल होते हैं, जहाँ पर डिलीवरी पार्टनर्स को एयरकंडीशंड सीटिंग, स्वच्छ पेयजल, मोबाईल चार्जिंग पॉईंट्स, वॉशरूम, फर्स्ट एड किट आदि की सुविधा मिलती है।सलीम मेमन, डायरेक्टर, एमेज़ॉन ऑपरेशंस, इंडिया ने कहा, ‘‘हमारे डिलीवरी पार्टनर्स का कल्याण एमेज़ॉन में हमारे लिए सबसे महत्वपूर्ण है।