Wednesday, January 14, 2026
Homeव्यापारNew Delhi : एक्टिवा का 2025 एडिशन लॉन्च

New Delhi : एक्टिवा का 2025 एडिशन लॉन्च

New Delhi । टूव्हीलर निर्माता कंपनी होंडा ने स्कूटर, एक्टिवा का 2025 एडिशन लॉन्च कर दिया है। इस नए एक्टिवा मॉडल में एक नया 4.2-इंच टीएफटी डिस्प्ले दिया गया है, जो ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन और कॉल/मैसेज अलर्ट जैसी कनेक्टिविटी सुविधाओं से लैस है। 2025 एक्टिवा के टॉप-स्पेक एच-स्मार्ट वेरिएंट में ये कनेक्टिविटी सुविधाएँ और टीएफटी स्क्रीन दी गई हैं।

इस वेरिएंट में अब यूएसबी टाइप-सी चार्जिंग पोर्ट भी मौजूद है, जो इसे और भी प्रैक्टिकल बनाता है। नए एक्टिवा में 109.51सीसी का एयर-कूल्ड इंजन दिया गया है, जो 8,000 आरपीएम पर 7.8 बीएचपी की पावर और 5,500आरपीएम पर 9.05एनएम का टॉर्क उत्पन्न करता है।

इसके अलावा, अब डीएलएक्स वैरिएंट में स्टील व्हील्स की बजाय अलॉय व्हील्स मिलेंगे, जो पहले केवल टॉप-एंड एच-स्मार्ट ट्रिम में उपलब्ध थे। नए 2025 होंडा एक्टिवा तीन वैरिएंट – एसटीटी, डीएलएक्स और एच-स्मार्ट में उपलब्ध होगा, जिसकी शुरुआती कीमत 80,950 रुपये है, जो इसे मौजूदा मॉडल से लगभग 2,300 रुपये अधिक महंगा बनाती है।

होंडा एक्टिवा भारतीय बाजार में एक प्रमुख स्कूटर है और यह टीवीएस जुपीटर, हीरो प्लेजर प्लस एक्सटेक और अन्य स्कूटर्स के साथ प्रतिस्पर्धा करता है। इस नए वर्शन को कंपनी ने नए ओबीडी2बी उत्सर्जन मानदंडों के अनुरूप अपडेट किया है और इसमें कुछ नई सुविधाओं का भी इंटिग्रेशन किया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

MOST POPULAR

New Delhi : वैष्णो देवी यात्रा में हादसा: भूस्खलन से 5 श्रद्धालुओं की मौत, 14 घायल

डोडा में भी बादल फटने से तबाही देखे विडीयो New Delhi । जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में माता वैष्णो देवी मंदिर मार्ग पर भूस्खलन की भयावह घटना हुई है।अर्धकुंवारी क्षेत्र...