Kanpur ।कानपुर क्रिकेट एसोसिएशन की केडीएमए क्रिकेट लीग में गुरुवार को दो मैच खेले गए। पहले मैच में नवाबगंज एथेलेटिक्स ने कैंपस आईआईटी को पांच विकेट से मात दी। दूसरे मैच में जेडी क्लब ने वाईएमसीए को पांच विकेट से हराया।आईआईटी जिमखाना मैदान पर कैंपस आईआईटी की पूरी टीम 23.1 ओवर में 93 रन पर सिमट गई।
इसमें अविनाश कुमार ने 28 रन बनाए, तो गेंदबाजी में रेनुवेन्द्र प्रताप सिंह ने चार,कृष्णा पाल ने तीन व विशाल सिंह ने दो को आउट किया। जवाब में नवाबगंज एथेलेटिक्स ने 18.5 ओवर में पांच विकेट पर 94 रन बनाकर मैच जीता। जीत में रेनुवेन्द्र सिंह ने 41 रन बनाए, तो गेंदबाजी में शुभ यादव व इंद्रपाल सिंह ने एक-एक को आउट किया।
कानपुर साउथ मैदान पर दूसरे मैच में वाईएमसीए ने 37 ओवर में छह विकेट पर 202 रन बनाए। इसमें अनुराग ने 70 रन व प्रशांत मिश्रा ने 57 रन बनाए, तो गेंदबाजी में संतोष यादव ने तीन को आउट किया। जवाब में जेडी क्लब ने 33.1 ओवर में पांच विकेट पर 206 रन बनाकर मैच जीता। जीत में युवराज सिंह ने 59 रन बनाए, तो गेंदबाजी में अनुराग कुमार ने दो को आउट किया,तो
सूर्यांश सिंह ने एक को आउट किया। यह जानकारी केसीए सचिव कौशल कुमार सिंह ने दी।