योगी के मंत्री और सांसद हरेंद्र सिंह मलिक ने टिकैत से मुलाकात की
Muzaffarnagar। उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले से बड़ी खबर आ रही हैं यहां किसान नेता और भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत की कार से एक नीलगाय टकरा गई। घटना में टिकैत बाल-बाल बच गए। अधिकारियों ने शनिवार को इसकी जानकारी दी।
टिकैत के मुताबिक उनकी गाड़ी मीरापुर बायपास रोड के पास थी तभी अचानक एक नीलगाय सामने आई और उनकी गाड़ी से टकरा गई। घटना में वे बाल-बाल बच गए। सूचना मिलने पर उत्तर प्रदेश के मंत्री कपिल देव अग्रवाल और मुजफ्फरनगर से लोकसभा सदस्य हरेंद्र सिंह मलिक व अन्य लोगों ने टिकैत से उनके आवास पर मुलाकात कर उनका हाल चाल जाना।
रिपोर्ट के मुताबिक, मुजफ्फरनगर में अपने आवास पर टिकैत ने कहा कि नीलगाय गलत दिशा से आई और वाहन से टकरा गई। टिकैत ने कहा कि मैंने गाड़ी में सीट बेल्ट लगाई थी और इससे काफी सुरक्षा मिली। सभी को सीट बेल्ट लगानी चाहिए।
अगर गाड़ी छोटी होती और कोई सीट बेल्ट नहीं लगाए होता तब नुकसान ज्यादा हो सकता था। गनर ने सीट बेल्ट लगाई हुई थी, गनर को भी मामूली चोटें आईं। उन्होंने सभी से तेज गति से गाड़ी ना चलाने का आग्रह किया।