Thursday, January 22, 2026
Homeउत्तर प्रदेशMuzaffarnagar : राकेश टिकैत की कार का हुआ भीषण एक्सीडेंट, बाल-बाल बचे...

Muzaffarnagar : राकेश टिकैत की कार का हुआ भीषण एक्सीडेंट, बाल-बाल बचे किसान नेता

योगी के मंत्री और सांसद हरेंद्र सिंह मलिक ने टिकैत से मुलाकात की

Muzaffarnagar। उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले से बड़ी खबर आ रही हैं यहां किसान नेता और भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत की कार से एक नीलगाय टकरा गई। घटना में टिकैत बाल-बाल बच गए। अधिकारियों ने शनिवार को इसकी जानकारी दी।

टिकैत के मुताबिक उनकी गाड़ी मीरापुर बायपास रोड के पास थी तभी अचानक एक नीलगाय सामने आई और उनकी गाड़ी से टकरा गई। घटना में वे बाल-बाल बच गए। सूचना मिलने पर उत्तर प्रदेश के मंत्री कपिल देव अग्रवाल और मुजफ्फरनगर से लोकसभा सदस्य हरेंद्र सिंह मलिक व अन्य लोगों ने टिकैत से उनके आवास पर मुलाकात कर उनका हाल चाल जाना।

रिपोर्ट के मुताबिक, मुजफ्फरनगर में अपने आवास पर टिकैत ने कहा कि नीलगाय गलत दिशा से आई और वाहन से टकरा गई। टिकैत ने कहा कि मैंने गाड़ी में सीट बेल्ट लगाई थी और इससे काफी सुरक्षा मिली। सभी को सीट बेल्ट लगानी चाहिए।

अगर गाड़ी छोटी होती और कोई सीट बेल्ट नहीं लगाए होता तब नुकसान ज्यादा हो सकता था। गनर ने सीट बेल्ट लगाई हुई थी, गनर को भी मामूली चोटें आईं। उन्होंने सभी से तेज गति से गाड़ी ना चलाने का आग्रह किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

MOST POPULAR

New Delhi : वैष्णो देवी यात्रा में हादसा: भूस्खलन से 5 श्रद्धालुओं की मौत, 14 घायल

डोडा में भी बादल फटने से तबाही देखे विडीयो New Delhi । जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में माता वैष्णो देवी मंदिर मार्ग पर भूस्खलन की भयावह घटना हुई है।अर्धकुंवारी क्षेत्र...