Wednesday, October 15, 2025
Homeव्यापारMumbai : जेन रिसोर्स रीसाइक्लिंग लिमिटेड का आईपीओ बु24 सितंबर को खुलेगा

Mumbai : जेन रिसोर्स रीसाइक्लिंग लिमिटेड का आईपीओ बु24 सितंबर को खुलेगा

Mumbai ।जेन रिसोर्स रीसाइक्लिंग लिमिटेड (JRRL या company) बुधवार, 24 सितंबर, 2025 को अपने इक्विटी शेयरों के प्रारंभिक सार्वजनिक निर्गम के लिए बोली/प्रस्ताव खोलेगी।2 रूपये अंकित मूल्य वाले इक्विटी शेयरों के इस कुल निर्गम का आकार 1,250 करोड़ रूपये (₹12,500 मिलियन) है।

इसमें 500 करोड़ रूपये (₹5,000 मिलियन) का नया निर्गम (फ्रेश इश्यू) और 750 करोड़ रूपये (₹7,500 मिलियन) का बिक्री प्रस्ताव शामिल है। बिक्री प्रस्ताव में प्रमोटर शेयरधारक, कमलेश जैन द्वारा 715 करोड़ रुपये (₹7,150 मिलियन) और, मयंक पारेख द्वारा 35 करोड़ रुपये (₹350 मिलियन) तक के शेयर शामिल हैं।

इस इश्यू के लिए प्रति इक्विटी शेयर प्राइस बैंड 220 से 232 रूपये तय किया गया है।एंकर निवेशक बोली की तारीख मंगलवार, 23 सितंबर, 2025 होगी। बोली/प्रस्ताव शुक्रवार, 26 सितंबर, 2025 को बंद हो जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

MOST POPULAR

Kanpur: अब दिसंबर में होंगे यूपीसीए के रजिस्ट्रेशन

यूपीसीए की क्रिकेट डेवलपमेंट कमेटी की बैठक में लिया गया फैसला Kanpur: उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (यूपीसीए) के खिलाड़ियों के रजिस्ट्रेशन अब दिसंबर में होंगे। मंगलवार को कानपुर स्थित...