Mumbai । बालीवुड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल की शादी के दौरान कई अटकलें और खबरें सामने आईं, जिसमें यह कहा गया था कि सिन्हा परिवार इस शादी के खिलाफ है। यह बाद में पता चला कि सोनाक्षी के भाई लव और कुश इस शादी के खिलाफ थे और वे शादी के जश्न में शामिल नहीं हुए।
अब सोनाक्षी के पिता और मशहूर अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि वह अपने बेटों के फैसले पर कोई शिकायत नहीं करेंगे और उनके दर्द और उलझन को समझते हैं। शत्रुघ्न ने कहा, वो केवल इंसान हैं। हो सकता है कि वे अभी इतने मैच्योर न हों। मैं उनके दर्द और उलझन को समझता हूं। अगर मैं उनकी उम्र का होता, तो शायद मेरी भी ऐसी ही प्रतिक्रिया होती। उन्होंने आगे कहा, यहां आपकी मैच्योरिटी, बड़प्पन और अनुभव की भूमिका होती है। इसलिए मेरा रिएक्शन उतना ज्यादा नहीं निकला।
जब शत्रुघ्न सिन्हा से यह पूछा गया कि क्या वह अपनी बेटी के दूसरे धर्म में शादी करने के फैसले को समर्थन करते हैं, तो उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा, बेशक, मैं अपनी बेटी का सपोर्ट करूंगा। मेरे पास ऐसा न करने का कोई कारण नहीं है। यह उसकी लाइफ और उसकी शादी है। अगर वे एक-दूसरे के बारे में श्योर हैं, तो हम कौन होते हैं इसके खिलाफ होने वाले? मैं हमेशा उसके साथ रहा हूं और आगे भी रहूंगा।
सोनाक्षी की शादी पर खुशी जाहिर करते हुए शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा, मैं उसकी शादी की पार्टियों का लुफ्त उठा रहा था। लोगों से मिलकर और उनका सतकार करके मुझे बहुत खुशी हुई। सोनाक्षी और जहीर साथ में बहुत खूबसूरत लग रहे थे। वहां बहुत बढ़िया माहौल था। बता दें कि बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा ने इस साल 2024 में जहीर इकबाल से शादी की। दोनों ने सात साल तक एक-दूसरे को डेट किया और अंत में परिवार और दोस्तों के बीच घर पर ही रजिस्टर्ड मैरिज की।