Mumbai ।ज़ी टीवी का आगामी फिक्शन ड्रामा ‘गंगा माई की बेटियां’ टेलीविजन पर एक दमदार और दिल छू लेने वाली कहानी लेकर आ रहा है, जिसमें अटूट साहस और जिंदगी को नई दिशा देने की गाथा दिखाई जाएगी। वरिष्ठ अभिनेत्री शुभांगी लाटकर को इरादों की पक्की गंगा माई के रूप में और अमनदीप सिद्धू को स्नेहा के अहम किरदार में पेश करने के बाद, ‘गंगा माई की बेटियां’ अब अपनी कहानी में दो और दमदार महिला किरदार जोड़ रहा है।
लोकप्रिय टेलीविजन अभिनेत्री सृष्टि जैन इस शो में सहाना के रोल में नज़र आएंगी, जो गंगा माई की सबसे बड़ी बेटी है। वो एक शांत स्वभाव की, निस्वार्थ महिला, जिसकी अंदरूनी मजबूती और जज़्बाती समझ उसकी मां से मेल खाती है। अपने परिवार के घर से चलने वाले मेस बिजनेस की रीढ़ मानी जाने वाली सहाना अपने लज़ीज़ खाने और नर्मदिली के लिए जानी जाती है।
अक्सर वो अपनी सख्त-सिद्धांतों वाली मां और जिद्दी छोटी बहन के बीच मध्यस्थ का काम करती है। सहाना वैसे एक मध्यस्थ के रूप में शुरुआत करती है, लेकिन धीरे-धीरे आत्मविश्वासी और स्वतंत्र बनती चली जाती है।शो में नई ताजगी लेकर आ रही हैं प्रतिभाशाली वैष्णवी प्रजापति, जो गंगा माई की सबसे छोटी बेटी सोनी का किरदार निभा रही हैं।
सोनी एक उत्साही, चंचल और हरफनमौला लड़की है, जो पढ़ाई, खेलकूद सभी में निपुण है और परिवार के मेस का हिसाब-किताब भी संभाल लेती है। उसकी गर्मजोशी और खिलखिलाती मुस्कान परिवार में नई रौनक भर देती है। सहाना और सोनी के ये किरदार मिलकर इस कहानी में कुछ नए और मजेदार पहलू जोड़ते हैं