Saturday, October 25, 2025
HomeमनोरंजनMumbai : टीवी कलाकारों ने बताई छठ पूजा से जुड़ी अपनी खास...

Mumbai : टीवी कलाकारों ने बताई छठ पूजा से जुड़ी अपनी खास यादें

Mumbai । छठ पूजा, उत्तर भारत के कई हिस्सों में श्रद्धा और भक्ति के साथ मनाया जाने वाला एक पवित्र त्योहार है और लोगों के दिलों में एक खास जगह रखता है। यह त्योहार सूर्य देवता या छठी मईया के प्रति शुद्धता, कृतज्ञता और गहरी आस्था का प्रतीक है। इस पावन अवसर पर, एण्डटीवी के कलाकारों ने छठ के दिव्य पर्व से जुड़े अपने यादगार अनुभव और भावनात्मक संबंध साझा किए।

इन कलाकारांे में ऋचा सोनी (‘घरवाली पेड़वाली‘ की रीता) और सानंद वर्मा (‘भाबीजी घर पर हैं‘ के डॉ. अनोखे लाल सक्सेना) शामिल हैं। ऋचा सोनी, जोकि आगामी शो ‘घरवाली पेड़वाली‘ में रीता का किरदार निभाती नजर आएंगी, ने कहा, “छठ पूजा मेरे दिल में हमेशा बहुत खास रही है। मैंने बचपन से ही अपनी माँ और चाचियों को पूरी श्रद्धा के साथ यह पूजा करते देखा है।

ठेकुआ बनाना, अस्त और उदय होते सूर्य को अघ्र्य देना-छठ के समय का माहौल सच में दिव्य होता है, शुद्धता, अनुशासन और आभार से भरा होता है। सानंद वर्मा ऊर्फ ‘भाबीजी घर पर हैं‘ के अनोखे लाल सक्सेना ने बताया, “मेरे लिए छठ पूजा दुनिया का सबसे पवित्र त्योहार है। इस समय आमतौर पर शरारती लोग भी अच्छे बन जाते हैं – गरीबों की मदद करते हैं, आसपास साफ-सफाई करते हैं और नदियों को शुद्ध करते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

MOST POPULAR

Kanpur: अब दिसंबर में होंगे यूपीसीए के रजिस्ट्रेशन

यूपीसीए की क्रिकेट डेवलपमेंट कमेटी की बैठक में लिया गया फैसला Kanpur: उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (यूपीसीए) के खिलाड़ियों के रजिस्ट्रेशन अब दिसंबर में होंगे। मंगलवार को कानपुर स्थित...