Sunday, August 31, 2025
Homeव्यापारMumbai : ट्रांसयूनियन सिबिल ने अमर चित्र कथा और ‘सुप्पंदी’ के साथ...

Mumbai : ट्रांसयूनियन सिबिल ने अमर चित्र कथा और ‘सुप्पंदी’ के साथ मिलकर बढ़ाया क्रेडिट जागरूकता का संदेश

Mumbai । भारत की अग्रणी इनसाइट्स और सूचना कंपनी ट्रांसयूनियन सिबिल, देश के क्रेडिट इकोसिस्टम में विश्वास कायम करने के 25 वर्ष पूरे होने का जश्न एक स्टोरीटेलिंग आधारित ब्रांड और उपभोक्ता जागरूकता अभियान के साथ मना रही है।इस सिल्वर जुबली समारोह का आकर्षण है ‘सिबिल की कहानियां’, टिंकल कॉमिक का विशेष संस्करण, जिसे अमर चित्र कथा के सहयोग से प्रकाशित किया गया है।

 

इसमें लोकप्रिय पात्र सुप्पंदी के साथ दो नए किरदार भी हैं—सिमरन, जो वित्तीय समझ रखने वाली दोस्त है, और मायसिबिल, जो क्रेडिट स्कोर का दोस्ताना रूप है। यह कॉमिक हास्य और रोचक कहानियों के ज़रिए क्रेडिट की जटिल अवधारणाओं को आसान बनाती है और दिखाती है कि ज़िम्मेदार क्रेडिट व्यवहार से सिबिल स्कोर पर कैसा असर पड़ता है।यह तिकड़ी पाठकों को क्रेडिट की दुनिया की हल्की-फुल्की मगर जानकारीपूर्ण यात्रा पर ले जाती है।

 

बड़े, जिन्होंने बचपन में सुप्पंदी को पढ़ा है, और युवा, जो अब अपनी वित्तीय यात्रा शुरू कर रहे हैं—दोनों के लिए यह कॉमिक ज्ञान और मनोरंजन का बेहतरीन मेल है।साथ ही, ट्रांसयूनियन सिबिल ने प्रिंट, सोशल मीडिया और मल्टी-सिटी रेडियो पर अभियान शुरू किया है। इसका टैगलाइन है—“सही सिबिल स्कोर, बढ़ाए खुशी का स्कोर”।ट्रांसयूनियन सिबिल के एमडी और सीईओ, भावेश जैन ने कहा: “यह पड़ाव केवल समय का प्रतीक नहीं है, बल्कि उस विश्वास और असर का प्रमाण है जो हमने कमाया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

MOST POPULAR

Kanpur: अब दिसंबर में होंगे यूपीसीए के रजिस्ट्रेशन

यूपीसीए की क्रिकेट डेवलपमेंट कमेटी की बैठक में लिया गया फैसलाKanpur: उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (यूपीसीए) के खिलाड़ियों के रजिस्ट्रेशन अब दिसंबर में होंगे। मंगलवार को कानपुर स्थित...