Mumbai । पैन इंडिया स्टार राम चरण अब निर्देशक बुची बाबू सना की फिल्म पेड्डी में नजर आएंगे। उनकी अगली फिल्म की पहली झलक ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि वह दर्शकों के चहेते बने हुए हैं।
रामनवमी के अवसर पर रिलीज किए गए पेड्डी के टीज़र में राम चरण का लुक पूरी तरह बदला हुआ नजर आता है।लंबे बाल, नाक में अंगूठी और ग्रामीण पृष्ठभूमि में रचा-बसा उनका किरदार न सिर्फ इंटेंस है, बल्कि उसकी मौजूदगी भी स्क्रीन पर दमदार है। इस फिल्म में वह एक ऐसे गांव के लड़के की भूमिका निभा रहे हैं जो हर मौके को भुनाना जानता है।
फिल्म के इस फर्स्ट लुक में कोई और किरदार नहीं दिखाया गया, और पूरा फोकस सिर्फ राम चरण के व्यक्तित्व और उनके अवतार पर है। टीज़र में सबसे खास बात है एआर रहमान का दमदार बैकग्राउंड स्कोर। रहमान की कोरस के साथ तैयार की गई बीजीएम राम चरण की स्क्रीन प्रेजेंस को और भी ऊंचाइयों तक ले जाती है।
टीज़र का आखिरी शॉट, जिसमें राम चरण क्रिकेट का एक स्टाइलिश स्ट्रोक खेलते हैं, थिएटर में सीटियां और तालियां बटोरने वाला सीन लगता है। फिल्म पेड्डी को 27 मार्च 2026 को पूरे भारत में रिलीज किया जाएगा। यह अब तक की राम चरण की सबसे बड़ी भूमिकाओं में से एक मानी जा रही है। फिल्म का निर्माण सुकुमार और माइथ्री मूवी मेकर्स मिलकर कर रहे हैं।
जान्हवी कपूर इसमें फीमेल लीड के तौर पर नजर आएंगी। वह इससे पहले जूनियर एनटीआर के साथ देवरा में दिख चुकी हैं और अब पेड्डी में भी दक्षिण भारतीय सिनेमा में अपनी मौजूदगी को और मजबूत कर रही हैं। निर्देशक बुची बाबू सना की यह फिल्म हर पहलू से भव्य नजर आ रही है और टीज़र ने दर्शकों की उत्सुकता को कई गुना बढ़ा दिया है।
राम चरण का यह नया रूप दर्शकों को एक नई कहानी के साथ एक नए अंदाज में रोमांचित करने को तैयार है। बता दें कि रामचरण की भले ही पिछली फिल्म गेमचेंजर बॉक्स ऑफिस पर असफल रही, लेकिन इससे उनकी लोकप्रियता पर कोई असर नहीं पड़ा। राम चरण की स्टार वैल्यू अब भी पहले की तरह बुलंद है।