Saturday, January 24, 2026
Homeव्यापारMumbai : भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के बीच गिरा शेयर बाजार

Mumbai : भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के बीच गिरा शेयर बाजार

सेंसक्स 880 से ज्यादा अंक गिरा, निफ्टी भी लुढक़ा

Mumbai । भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढऩे से व्यापक संघर्ष की आशंकाओं के बीच शुक्रवार को शेयर बाजार में गिरावट देखी गई। शेयर बाजार के बेंचमार्क सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी में शुक्रवार को एक फीसदी से अधिक की गिरावट आई। पिछले दिन की गिरावट को जारी रखते हुए 30 शेयरों वाला बीएसई बेंचमार्क सूचकांक 880.34 अंक या 1.10 फीसदी गिरकर 79,454.47 पर बंद हुआ।

इसे काफी हद तक सीमित कारोबार माना जा रहा है। ऐसे ही एनएसई निफ्टी 265.80 अंक या 1.10 फीसदी गिरकर 24,008 अंक पर आ गया।

दरअसल, भारत ने गुरुवार रात को जम्मू और पठानकोट सहित सैन्य स्थलों पर ड्रोन और मिसाइलों से हमला करने के पाकिस्तान के नापाक इरादों पर पानी फेर दिया था। पाकिस्तान ने भारत के उत्तरी और पश्चिमी इलाकों में 15 स्थानों पर इसी तरह के प्रयास किए, जिसे भारतीय सशस्त्र बलों ने नाकाम कर दिया।

इससे पहले भारतीय सशस्त्र बलों ने बुधवार को ऑपरेशन सिंदूर के जरिए पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) और पाकिस्तान में नौ आतंकी ठिकानों पर सटीक मिसाइल हमले किए थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

MOST POPULAR

New Delhi : वैष्णो देवी यात्रा में हादसा: भूस्खलन से 5 श्रद्धालुओं की मौत, 14 घायल

डोडा में भी बादल फटने से तबाही देखे विडीयो New Delhi । जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में माता वैष्णो देवी मंदिर मार्ग पर भूस्खलन की भयावह घटना हुई है।अर्धकुंवारी क्षेत्र...