Thursday, January 22, 2026
Homeव्यापारMumbai : शेयर बाजार बढ़त के साथ बंद

Mumbai : शेयर बाजार बढ़त के साथ बंद

Mumbai । भारतीय शेयर बाजार बुधवार को बढ़त के साथ बंद हुआ। बाजार में ये तेजी दुनिया भर से मिले-जुले संकेतों के बाद भी खरीददारी हावी होने से आई है। इससे लगातार तीसरे कारोबारी दिन बाजार ऊपर आये हैं।

रियल्टी और पीएसयू बैंक सेक्टर में तेजी ने बाजार को ऊपर की तरफ खींचा। हालांकि, आईटी स्टॉक्स में गिरावट से बाजार की तेजी पर अंकुश लगा रहा। दिन भर के कारोबार के बाद 30 शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स अंत में 147.79 अंक करीब 0.20 फीसदी बढ़कर 75,449.05 पर बंद हुआ।

वहीं इसी प्रकार 50 शेयरों वाला नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी अंत में 73.30 अंक तकरीबन 0.32 फीसदी की बढ़त लेकर 22,907.60 पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी मिडकैप 100 और निफ्टी स्मॉलकैप 100 इंडेक्स 2 फीसदी से अधिक की बढ़त के साथ बंद हुए। निफ्टी एफएमसीजी और आईटी को छोड़कर एनएसई पर सभी इंडेक्स हरे निशान पर रहे।

आज कारोबार के दौरान निफ्टी के 31 शेयर बढ़त के साथ बंद हुए। इनमें श्रीराम फाइनेंस, एचडीएफसी लाइफ, अपोलो हॉस्पिटल्स, टाटा स्टील और पावर ग्रिड कॉरपोरेशन के शेयरों में 3.91 फीसदी तेजी रही जबकि महिंद्रा, ब्रिटानिया, टीसीएस, इंफोसिस और सन फार्मा के 19 शेयरों में गिरावट रही। ये 2.32 फीसदी तक गिरे।
वहीं गत दिवस बाजार तेजी के साथ बंद हुए।

पिछले कारोबारी सत्र में बीएसई सेंसेक्स 1,131 अंक या 1.5 प्रतिशत बढ़कर 75,301 पर बंद हुआ था और एनएसई निफ्टी 325.5 अंक या 1.45 प्रतिशत चढ़कर 22,834 पर बंद हुआ था। इस बीच, घरेलू बाजार में विदेशी संस्थागत निवेशकों ने गत दिवस 694.57 करोड़ रुपये के भारतीय शेयर ख़रीदे थे।

वहीं इससे पहले आज सुबह बाजार हल्की बढ़त के साथ खुला। शुरुआती कारोबार में पीएसयू बैंक और धातु क्षेत्रों में खरीदारी रही। सुबह सेंसेक्स 17.21 अंक करीब 0.02 फीसदी बढ़कर 75,318.47 पर कारोबार कर रहा था, जबकि निफ्टी 4.65 अंक तकरीबन 0.02 फीसदी बढ़कर 22,838.95 पर था।

निफ्टी बैंक 271.95 अंक या 0.55 फीसदी बढ़कर 49,586.45 पर था। निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 477.40 अंक या 0.96 फीसदी बढ़कर 49,994.30 पर कारोबार कर रहा था। निफ्टी स्मॉलकैप 100 इंडेक्स 137.30 अंक या 0.89 फीसदी उछलकर 15,512.00 पर था।

वहीं अमेरिकी बाजारों की बात करें तो पिछले कारोबारी सत्र में डाउ जोंस 0.62 फीसदी की गिरावट के साथ ही 41,581.31 पर बंद हुआ। एसएंडपी 500 इंडेक्स 1.07 फीसदी की गिरावट के साथ 5,614.66 पर और नैस्डैक 1.71 फीसदी की गिरावट के साथ 17,504.12 पर बंद हुआ। एशियाई बाजारों में केवल चीन के बाजार में गिरावट रही जबकि जापान, सोल, हांगकांग, जकार्ता और बैंकॉक के शेयरों में तेजी रही।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

MOST POPULAR

New Delhi : वैष्णो देवी यात्रा में हादसा: भूस्खलन से 5 श्रद्धालुओं की मौत, 14 घायल

डोडा में भी बादल फटने से तबाही देखे विडीयो New Delhi । जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में माता वैष्णो देवी मंदिर मार्ग पर भूस्खलन की भयावह घटना हुई है।अर्धकुंवारी क्षेत्र...