Wednesday, January 14, 2026
HomeमनोरंजनMumbai : शरद केलकर और निहारिका चौकसे स्टारर ‘तुम से तुम तक’...

Mumbai : शरद केलकर और निहारिका चौकसे स्टारर ‘तुम से तुम तक’ ने पूरे किए 100 एपिसोड्स

Mumbai । ज़ी टीवी के पसंदीदा शो ‘तुम से तुम तक’ के सेट पर जश्न का माहौल है क्योंकि शो ने गर्व के साथ अपना 100वां एपिसोड पूरा कर लिया है। यह उपलब्धि उसकी सच्ची और दिल छू लेने वाली कहानी का सबूत है, जिसने दर्शकों के दिलों में जगह बनाई है क्योंकि इसने भारतीय मिडिल क्लास की असली भावना को बखूबी दिखाया है।

अपने से लगने वाले किरदारों और रोजमर्रा की ज़िंदगी की सच्चाइयों के ज़रिए, यह शो मिडिल क्लास ज़िंदगी की बारीकियों को पेश करता है – परिवार के रिश्तों और सपनों से लेकर परंपरा और आधुनिकता के बीच संतुलन तक। यही वजह है कि यह दर्शकों का असली पसंदीदा बन गया है।

आर्यवर्धन के रोल में शरद केलकर के गहरे और प्रभावशाली अभिनय और अनु के रूप में निहारिका चौकसे की सादगी भरी अदाकारी ने इन कहानियों को ज़िंदा कर दिया है, जिससे दर्शकों को इन किरदारों में खुद की झलक दिखती है। सच्चे जज़्बातों और चुनौतियों पर टिकी यह कहानी ‘तुम से तुम तक’ को सिर्फ एक ड्रामा से आगे ले जाती है।

यह लाखों लोगों की ज़िंदगी और उनके सपनों का आईना बन गई है। इसी वजह से दर्शक शो को इतना प्यार देते हैं और इसकी सफलता का जश्न मना रहे हैं।इस खास मौके पर पूरी टीम ने सेट पर केक काटकर जश्न मनाया और खुशी के पल साझा किए।

जहां इस शो की सफलता का जश्न जारी है, ऑन-स्क्रीन कहानी भी और दिलचस्प होती जा रही है। मौजूदा ट्रैक में एक रहस्यमयी आदमी अनु का पीछा करता हुआ दिखाई देता है। वहीं जलंधर का बदले का प्लान और गहराता जा रहा है क्योंकि वो नील को अपनी चाल में फंसाने की कोशिश कर रहा है, जिससे आगे एक बड़ा जज़्बाती मोड़ आने वाला है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

MOST POPULAR

New Delhi : वैष्णो देवी यात्रा में हादसा: भूस्खलन से 5 श्रद्धालुओं की मौत, 14 घायल

डोडा में भी बादल फटने से तबाही देखे विडीयो New Delhi । जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में माता वैष्णो देवी मंदिर मार्ग पर भूस्खलन की भयावह घटना हुई है।अर्धकुंवारी क्षेत्र...