Mumbai । साउथ एशिया! बाॅलीवुड के बेताज बादशाह शाहरूख खान सिटी आफ ड्रीम्स श्री लंका की भव्य ओपनिंग में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करेंगे। शाहरुख खान को साउथ एशिया के पहले लक्ज़री इंटीग्रेटेड रिज़ाॅर्ट की स्थापना के उपलक्ष्य में भव्य ओपनिंग समारोह के लिए आमंत्रित किया गया है।
इस रिज़ाॅर्ट का विकास जाॅन कील्स होल्डिंग्स एवं मेल्को रिज़ाॅर्ट्स एण्ड एंटरटेनमेन्ट की साझेदारी में हुआ है। सिटी आॅफ ड्रीम्स श्री लंका रिज़ाॅर्ट के कैंपेन ‘लैट्स गो, लैट गो’ का आधिकारिक लाॅन्च भी होगा। इसी के साथ लक्ज़री एवं एंटरटेनमेन्ट का नया दौर शुरू होगा, जहां मेहमान विभिन्न प्रकार के स्वादिष्ट व्यंजनों, होटल के भव्य कमरों, कायाकल्प करने वाले वैलनैस रीट्रीट्स, लक्ज़री रीटेल अनुभवों तथा देश के सबसे बड़े और सबसे बेहतरीन मीटिंग एवं इवेंट स्पेसेज़ का अनुभव पा सकेंगे।
कोलंबो के 01 जस्टिस अकबर मवाथा में स्थित सिटी आॅफ ड्रीम्स श्री लंका 4.5 मिलियन वर्गफीट में फैला आर्कीटेक्चर का चमत्कार है,जिसे अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर मान्यता प्राप्त आर्कीटेक्ट सेसिल बालमंड द्वारा डिज़़ाइन किया गया है। रिज़ाॅर्ट में 800 से अधिक लक्ज़री कमरे हैं, जहां आने वाले मेहमान हिंद महासागर और जीवंत शहर के क्षितिज के अद्भुत नज़ारों के बीच लक्ज़री सुविधाओं, वैलनैस रीट्रीट, प्रीमियम रीटेल अनुभवों और विश्वस्तरीय व्यंजनों का लुत्फ़ उठा सकते हैं।