दिन के निचले स्तर से 1,298 अंक संभला बाजार, निफ्टी भी 240 अंक चढ़ा
Mumbai । सेंसेक्स गुरूवार को दिन के निचले स्तर 80,467 से 1,298 अंक संभला। दिनभर के कारोबार के बाद यह 809 अंक की तेजी के साथ 81,765 के स्तर पर बंद हुआ। निफ्टी भी दिन के निचले स्तर 24,295 से 413 अंक संभला। यह 240 अंक की तेजी के साथ 24,708 के स्तर पर बंद हुआ।
सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 28 में तेजी और 2 में गिरावट रही। निफ्टी के 50 शेयरों में से 41 में तेजी और 9 में गिरावट रही। एनएसई के सेक्टोरल इंडेक्स में सबसे ज्यादा आईटी सेक्टर 1.95 प्रतिशत की तेजी के साथ बंद हुआ। जबकि पीएसयू बैंक और रियल्टी सेक्टर गिरावट के साथ बंद हुए।विदेशी निवेशकों ने 1,797.60 करोड़ के शेयर खरीदे इंफोसिस, आईसीआईसीआई बैंक, टीसीएस और भारती एयरटेल ने बाजार को ऊपर खींचा। जबकि, एनटीपीसी, एशियन पेंट और इंडसइंड बैंक ने सेंसेक्स को नीचे खींचा।
एशियाई बाजार में जापान के निक्केई में 0.30 प्रतिशत की तेजी और कोरिया के कोस्पी में 0.90 प्रतिशत की गिरावट रही। वहीं चीन का शंघाई कम्पोजिट इंडेक्स 0.12 प्रतिशत की तेजी के साथ बंद हुआ। एनएसई के डेटा के अनुसार, विदेशी निवेशकों ने 4 दिसंबर को 1,797.60 करोड़ के शेयर खरीदे। इस दौरान घरेलू निवेशकों ने 900.62 करोड़ के शेयर बेचे। 4 दिसंबर को अमेरिका का डाओ जोंस 0.69 प्रतिशत चढक़र 45,014 पर बंद हुआ।
https://parpanch.com/adelaide-only-rahul-and-yashasvi-will-start-the-innings-rohit/