–आईटी और ऑटो शेयर्स में रही बढ़त
Mumbai । शेयर बाजार में गुरूवार को बढ़त देखने को मिली। सेंसेक्स 115 अंक की तेजी के साथ 76,520 पर बंद हुआ। निफ्टी में भी 50 अंक की बढ़त रही, ये 23,205 पर बंद हुआ।सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 18 में तेजी और 12 में गिरावट देखने को मिली। आईटी और ऑटो शेयर्स में बढ़त रही। वहीं एफएमसीजी और बैंकिंग शेयर्स में गिरावट देखने को मिली।
एशियाई बाजार में जापान के निक्केई में 0.79 प्रतिशत और चीन के शंघाई कम्पोजिट इंडेक्स में 0.51 प्रतिशत की तेजी रही। कोरिया के कोस्पी में 1.24 प्रतिशत की गिरावट देखने को मिली।
एनएसई के डेटा के अनुसार, 22 जनवरी को विदेशी निवेशकों ने 4,026 करोड़ रुपए के शेयर बेचे। इस दौरान घरेलू निवेशकों ने 3,640 करोड़ रुपए के शेयर खरीदे। 22 जनवरी को अमेरिका का डाओ जोंस 0.30 प्रतिशत की तेजी के साथ 44,156 पर बंद हुआ।