Mumbai । भारतीय बाजार का इंडेक्स सेंसेक्स बुधवार को 380 अंक गिरकर 73,847 के स्तर पर बंद हुआ। निफ्टी में भी 137 अंक की गिरावट रही, ये 22,399 के स्तर पर बंद हुआ। आईटी, मेटल, बैंकिंग और फार्मा शेयर सबसे ज्यादा टूटे हैं।
एनएसई का निफ्टी सरकारी बैंक 2.52 प्रतिशत नीचे हैं। वहीं निफ्टी आईटी 2.19 प्रतिशत, निफ्टी फार्मा 1.97 प्रतिशत, निफ्टी रियल्टी 1.90 प्रतिशत और निफ्टी मेटल 1.48 प्रतिशत गिरकर बंद हुए।
एशियाई बाजारों में जापान का निक्केई इंडेक्स 3.93 प्रतिशत और कोरिया का कोस्पी 1.74 प्रतिशत नीचे बंद हुए। जबकि, हॉन्गकॉन्ग का हैंगसेंग इंडेक्स 0.68 प्रतिशत ऊपर बंद हुआ।