Mumbai । भारत की बेहतरीन शॉर्ट फिल्मों के लिए प्रसिद्ध मंच रॉयल स्टैग बैरल सिलेक्ट शॉट्र्स ने अपना नया थीम आधारित अभियान ‘द सिलेक्ट वन्स के लिए’ पेश किया है जिसमें लोकप्रिय कलाकार राजकुमार राव और पत्रलेखा शामिल हैं ।
एफसीबी नियो द्वारा परिकल्पित यह अभियान उन खास लोगों को समर्पित है जो अपनी सफलता की राह में हमेशा सोच-समझकर निर्णय लेते हैं जो उत्कृष्टता और ज्ञान की ओर निरंतर अग्रसर रहते हैं और अपने सिद्धांतों व सपनों से कभी समझौता नहीं करते।
अभियान को लेकर परनोड रिकार्ड इंडिया के चीफ मार्केटिंग ऑफिसर कार्तिक मोहिंद्रा ने कहा रॉयल स्टैग बैरल सिलेक्ट शॉट्र्स आज एक ऐसा मंच बन चुका है जो उत्सुक और समझदार दर्शकों के लिए बेहतरीन कहानियों का समर्पित इकोसिस्टम तैयार करता है।
इसने भारत में शॉर्ट फिल्मों का एक भरोसेमंद गंतव्य बनकर अपनी अलग पहचान बनाई है हम अपने नए थीम आधारित अभियान द सिलेक्ट वन्स के लिए के ज़रिए इस अनोखी कहानी कहने की परंपरा को आगे बढ़ा रहे हैं, और उन लोगों को सलाम कर रहे हैं जो अपनी अलग सोच और चुनावों से सफलता की नई मिसाल कायम करते हैं।