Mumbai । भारतीय टेलीविज़न के सबसे बहुमुखी और चहेते कलाकारों में से एक, रोहिताश्व गौड़ ने अपने शानदार अभिनय से दर्शकों का दिल जीता है। हालांकि, उनकी सबसे अलग पहचान बनाने वाली भूमिका रही है एण्डटीवी के लोकप्रिय कॉमेडी शो ‘भाबीजी घर पर हैं’ में निभाया गया किरदार ‘मनमोहन तिवारी’।
इस किरदार ने उन्हें इतनी लोकप्रियता दिलाई है कि लोग अब भी उन्हें प्यार से ‘तिवारी जी’ कहकर पुकारते हैं – चाहे वो कैमरे के सामने हों या पीछे!सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’ की शूटिंग के दौरान, जहां वे वरुण धवन के पिता की भूमिका निभा रहे हैं।
रोहिताश्व जी ने एक मज़ेदार अनुभव साझा किया। उन्होंने मुस्कुराते हुए कहा, “यह देखकर हमेशा अच्छा लगता है कि लोग भाबीजी घर पर हैं से कितना प्यार करते हैं। फिल्म के सेट पर भी सभी लोग- क्रू से लेकर कास्ट तक – मुझे ‘तिवारी जी’ कहकर बुला रहे थे! वरुण भी अक्सर मज़ाकिया अंदाज़ में मुझे इसी नाम से पुकारते थे।