Mumbai । आईपीएल 2025 के ऑरेंज कैप और पर्पल कैप की रेस मुंबई इंडियंस बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू मैच के बाद और भी ज्यादा रोमांचक हो गई। सूर्यकुमार यादव ने ऑरेंज कैप की रेस में टॉप 2 में जगह बना ली है, जबकि पर्पल कैप अब हार्दिक पांड्या के सिर पर होगी। पांड्या ने आरसीबी के खिलाफ 2 विकेट झटके थे।
आईपीएल 2025 का ऑरेंज कैप अभी भी निकोलस पूरन के सिर पर है, जो 201 रन बना चुके हैं। वहीं, सूर्यकुमार अब दूसरे नंबर पर आ गए हैं। उन्होंने 199 रन बनाए हैं, जबकि साई सुदर्शन 191 रनों के साथ तीसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। चौथे स्थान पर मिचेल मार्श हैं, जो 184 रन अब तक अपनी टीम के लिए बना चुके हैं।
इसके अलावा जोस बटलर 166 रनों के साथ पांचवें स्थान पर हैं। विराट कोहली भी टॉप 5 के लिए कूच कर रहे हैं। वे अब तक चार मैचों में 164 रन बना चुके हैं।
निकोलस पूरन 201 रन के साथ पहले नंबर, सूर्यकुमार यादव 199 रन के साथ दूसरे नंबर पर, साई सुदर्शन 191 रन के साथ तीसरे नंबर, मिचेल मार्श 184 रन के साथ चौथे और जोस बटलर 166 रन के साथ पांचवें नंबर पर कायम है।
आईपीएल का पर्पल कैप ये संयुक्त रूप से अब नूर अहमद और हार्दिक पांड्या के सिर पर है। दोनों खिलाड़ी 10-10 विकेट अब तक चटका चुके हैं। सूची में तीसरा नाम मोहम्मद सिराज का है, जो 9 विकेट चार मैचों में निकालने में सफल हुए हैं। इतने ही विकेट मिचेल स्टार्क को मिले हैं, जो दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेल रहे हैं। आर साई किशोर का नाम लिस्ट में पांचवां है, जो 8 विकेट जीटी के लिए निकाल चुके हैं।