Tuesday, August 12, 2025
HomeमनोरंजनMumbai : टीवी के ‘सरू’ में मोहक मटकर ने किया मनमोहक राजस्थानी...

Mumbai : टीवी के ‘सरू’ में मोहक मटकर ने किया मनमोहक राजस्थानी कठपुतली डांस

Mumbai । ज़ी टीवी का शो ‘सरू’ अपनी तेज़ रफ्तार कहानी और ज़बर्दस्त ट्विस्ट्स के चलते दर्शकों को बांधे हुए है। जहां एक ओर अनिका (अनुष्का मर्चंडे) वेद (शगुन पांडे) से सगाई करने के लिए हर चाल चल रही है, वहीं सरू (मोहक मटकर) पूरी कोशिश कर रही है कि ये सगाई न हो पाए।

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

मोहक मटकर ने अपनी दमदार स्क्रीन प्रेज़ेंस और असरदार अदाकारी से दर्शकों का दिल जीत लिया है और सरू के किरदार को गहराई और सच्चाई से भर दिया है।‘सरू’ का किरदार निभा रहीं मोहक मटकर कहती हैं, “सरू को जीना एक बेहतरीन अनुभव रहा है और यह डांस सीक्वेंस मेरे लिए इसलिए खास है क्योंकि इसके जरिए दर्शक सरू के एक नए पहलू से रूबरू होंगे। डांस हमेशा से मेरा जुनून रहा है और एक प्रशिक्षित शास्त्रीय डांसर होने के नाते मुझे एक नए शैली को अपनाने का यह मौका बहुत अच्छा लगा।

 

 

 

 

 

 

 

 

राजस्थानी कठपुतली डांस, जिसे कठपुतली डांस के नाम से भी जाना जाता है, में हाथों की लचक और चेहरे के भावों के ज़रिए कहानी सुनाने की परंपरा है। इस शैली को सीखना मेरे लिए चैलेंजिंग तो था, लेकिन उतना ही संतोषजनक भी। सरू के ज़रिए अपनी डांस की अभिव्यक्ति को सामने लाना मेरे लिए बेहद अर्थपूर्ण अनुभव रहा।”

 

 

 

 

 

 

 

मोहक मटकर के इस सजीव और भावपूर्ण प्रदर्शन के ज़रिए सरू की भावनाएं पूरी तरह से जीवंत हो उठती हैं। यह पल जितना देखने शानदार है, उतना ही सांस्कृतिक रूप से समृद्ध भी है। अब देखने वाली बात यह है कि क्या सरू वेद को अनिका की चालों से बचा पाएगी, या अनिका अपने इरादों में कामयाब हो जाएगी?

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

MOST POPULAR

Kanpur: अब दिसंबर में होंगे यूपीसीए के रजिस्ट्रेशन

यूपीसीए की क्रिकेट डेवलपमेंट कमेटी की बैठक में लिया गया फैसलाKanpur: उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (यूपीसीए) के खिलाड़ियों के रजिस्ट्रेशन अब दिसंबर में होंगे। मंगलवार को कानपुर स्थित...