Wednesday, July 30, 2025
Homeव्यापारMumbai : कोटक म्युचुअल फंड ने लॉन्च किया 'कोटक एक्टिव मोमेंटम फंड'

Mumbai : कोटक म्युचुअल फंड ने लॉन्च किया ‘कोटक एक्टिव मोमेंटम फंड’

Mumbai । 28 जुलाई, 2025 – कोटक महिंद्रा एसेट मैनेजमेंट कंपनी लिमिटेड (कोटक म्युचुअल फंड) ने ‘कोटक एक्टिव मोमेंटम फंड’ लॉन्च करने की घोषणा की। यह एक ओपन-एंडेड इक्विटी स्कीम है जो मोमेंटम थीम पर आधारित है। यह फंड कंपनी के इन-हाउस विकसित मॉडल के आधार पर उन शेयरों की पहचान करता है जिनमें अर्निंग्स मोमेंटम हो, यानी जिनकी आय में वृद्धि हो रही हो।

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

यह स्कीम 29 जुलाई 2025 से 12 अगस्त 2025 तक सार्वजनिक निवेश के लिए खुली रहेगी।मोमेंटम निवेश का सामान्यत: अर्थ है उन शेयरों में निवेश करना जिनकी कीमतों में तेजी हो, उम्मीद के साथ कि यह ट्रेंड जारी रहेगा। हालांकि, यह सिर्फ कीमतों तक सीमित नहीं होता। अर्निंग्स मोमेंटम उन शेयरों पर ध्यान केंद्रित करता है जिनमें आय में सुधार हो रहा हो और जिनके बारे में विश्लेषकों की राय सकारात्मक हो।

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

कोटक एक्टिव मोमेंटम फंड ऐसे कंपनियों को लक्ष्य बनाता है जिनकी प्रति शेयर आय (ईपीएस) बढ़ रही हो, चाहे वो विश्लेषकों की ओर से मिला अपग्रेड से हो या अप्रत्याशित रूप से अच्छे तिमाही परिणामों से। यह फंड कोटक म्युचुअल फंड द्वारा विकसित विशेष मॉडल पर आधारित है, जो अर्निंग्स व बिक्री में वृद्धि और एनालिस्ट्स की रेटिंग्स के आधार पर मोमेंटम को मापता है।

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

कोटक महिंद्रा एसेट मैनेजमेंट कंपनी लिमिटेड के मैनेजिंग डायरेक्टर नीलेश शाह ने कहा, “बाज़ार हमेशा अर्निंग्स के अधीन होते हैं। इतिहास गवाह है कि तेजी और मंदी दोनों दौरों में अर्निंग्स ने कीमतों से बेहतर प्रदर्शन किया है। यही हमारे फंड की नींव है। कोटक म्युचुअल फंड में हमने एक ऐसा मॉडल तैयार किया है जो केवल कीमतों के रुझान से आगे की सोच रखता है।”इस फंड का पोर्टफोलियो मार्केट कैप के आधार पर टॉप 250 शेयरों में से चुना गया है। कठोर मानकों के माध्यम से कमजोर शेयरों को बाहर किया जाता है।

 

 

 

 

 

 

 

 

 

इसका परिणाम 40–50 उच्च गुणवत्ता वाले शेयरों की एक डायवर्सिफाइड बास्केट के रूप में सामने आता है, जिसे नियमित रूप से अपडेट और पुनः संतुलित किया जाएगा।यह स्कीम सार्वजनिक निवेश के लिए 29 जुलाई से 12 अगस्त 2025 तक खुली रहेगी। एनएफओ पीरियड में निवेशक इस फंड में न्यूनतम राशि के तौर पर 5,000 रुपए और उससे अधिक का निवेश कर सकते हैं। इसी तरह एसआईपी के लिए 500 रुपए की किस्त के साथ (500 रुपए की कम से कम 10 किस्तें आवश्यक) निवेश कर सकते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

MOST POPULAR

Kanpur: अब दिसंबर में होंगे यूपीसीए के रजिस्ट्रेशन

यूपीसीए की क्रिकेट डेवलपमेंट कमेटी की बैठक में लिया गया फैसलाKanpur: उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (यूपीसीए) के खिलाड़ियों के रजिस्ट्रेशन अब दिसंबर में होंगे। मंगलवार को कानपुर स्थित...