Mumbai । प्यार, विश्वास और वैवाहिक बंधन की पवित्रता का प्रतीक खूबसूरत त्योहार करवाचैथ के शुक्रवार को मनाया जाएगा। इस दिन विवाहित महिलाएँ सूर्योदय से लेकर चंद्रमा निकलने तक व्रत रखती हैं और अपने पति की लंबी उम्र व सुख-समृद्धि की कामना करती हैं।
इस अवसर पर एण्डटीवी की लोकप्रिय अभिनेत्रियों – सपना सिकरवार (‘हप्पू की उलटन पलटन‘ की बिमलेश) और विदिशा श्रीवास्तव (‘भाबीजी घर पर हैं‘ की अनीता भाबी) ने बताया कि वे इस खास दिन की तैयारी कैसे करती हैं और इसे अपने लिए यादगार कैसे बनाती हैं।सपना सिकरवार, ऊर्फ ‘हप्पू की उलटन पलटन‘ की बिमलेश कहती हैं,।
करवाचैथ हमेशा से मेरे दिल के बहुत करीब रहा है। शूटिंग चाहे कितनी भी व्यस्त क्यों न हो, मैं इस दिन के सभी रीति-रिवाज पूरे मन से निभाती हूँ। मेरी सुबह सरगी से शुरू होती है, जो मेरी सासू माँ प्यार से तैयार करती हैं। यह परंपरा मुझे उन सभी पीढ़ियों से जोड़ देती है जिन्होंने यह त्योहार मनाया है।
मुझे पारंपरिक लाल साड़ी पहनना, हाथों में सुंदर मेहंदी लगाना और बाकी महिलाओं के साथ बैठकर हँसी-मजाक करते हुए चाँद का इंतज़ार करना बहुत पसंद है। मेरे लिए करवाचैथ सिर्फ व्रत रखने का दिन नहीं, बल्कि अपने जीवनसाथी के प्रति आभार व्यक्त करने और रिश्ते की डोर को और मजबूत बनाने का दिन है। मेरे पति भी हमेशा इस दिन को खास बना देते हैं।
एक बार उन्होंने हमारी बालकनी को दीयों और फूलों से सजा दिया था-उस पल की याद आज भी मेरे चेहरे पर मुस्कान ले आती है।”विदिशा श्रीवास्तव, जोकि ‘भाबीजी घर पर हैं‘ में अनीता भाबी का किरदार निभा रहीं हैं, ने कहा, “इस साल करवाचैथ मेरे लिए और भी खास है, क्योंकि लंबे समय बाद मेरे पति सायक मेरे साथ होंगे।