Mumbai ।जिम्मेदार आभूषण विक्रेता (ज्वेलर) और दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी ज्वेलरी चेन मलाबार गोल्ड एंड डायमंड्स ने बर्मिंघम और साउथॉल में दो नए शोरूम की शुरुआत के साथ ब्रिटेन में अपने ब्रांड का विस्तार किया है। बर्मिंघम स्थित शोरूम 5,700 वर्ग फुट में फैला हुआ है और ब्रिटेन में ब्रांड का सबसे बड़ा स्टोर है।
लोकप्रिय बॉलीवुड स्टार और मलाबार गोल्ड एंड डायमंड्स की ब्रांड एम्बेसडर करीना कपूर खान ने नए शोरूम्स का उद्घाटन किया। इन नए शोरूम्स को इस तरह डिजाइन किया गया है कि ग्राहकों को शॉपिंग का विश्वस्तरीय अनुभव मिले। इन शोरूम में विभिन्न डिजाइन और शैलियों के शानदार आभूषण संग्रह उपलब्ध हैं।
नए शोरूम का उद्घाटन असाधारण शिल्पकला (क्राफ्ट्समैनशिप) और सेवा प्रदान करते हुए अंतरराष्ट्रीय बाजार में अपनी उपस्थिति बढ़ाने की ब्रांड की प्रतिबद्धता को दिखाता है।करीना कपूर खान ने इस महत्वपूर्ण मौके पर कहा कि दुनिया के सबसे बड़े और सबसे विश्वसनीय ज्वेलरी समूहों में से एक मलाबार गोल्ड एंड डायमंड्स उनके लिए एक परिवार की तरह है और उनका कंपनी के साथ काफी लंबे समय का रिश्ता है।
मलाबार गोल्ड एंड डायमंड्स समूह इस समय ब्रिटेन के बर्मिंघम, लीसेस्टर, साउथॉल और ग्रीन स्ट्रीट में परिचालन करता है।इस खास मौके पर अपने बयान में मलाबार ग्रुप के चेयरमैन एमपी अहमद ने कहा, “ब्रिटेन के अधिकारी दक्षिण एशियाई देशों के व्यापारिक उद्यमों (बिजनेस वेंचर्स) को अपना पूरा सपोर्ट और सहयोग उपलब्ध करा रहे हैं। मुझे इस बात पर बहुत खुशी और गर्व है। ब्रिटेन में हमारे पहले से चार शोरूम हैं और देश में अभी और शोरूम खोलने की योजना है।