Mumbai । लोकप्रिय शो ‘सरू’ में अनुष्का मर्चंडे अनिका की भूमिका निभा रही हैं। यह किरदार नेगेटिव है और दर्शकों से उन्हें मिली-जुली प्रतिक्रियाएं मिल रही हैं। कई बार लोग उनके सोशल मीडिया पोस्ट पर तीखी टिप्पणियां भी कर देते हैं। अब अनुष्का ने इस पर खुलकर प्रतिक्रिया दी है और एक सच्चा संदेश साझा किया है।
उन्होंने दर्शकों से अपील की है कि अभिनेता की असल ज़िंदगी और उसके निभाए किरदार को एक जैसा न समझें।अनुष्का कहती हैं, “मुझे लगता है कि दर्शकों को कभी भी अभिनेता की निजी ज़िंदगी और ऑन-स्क्रीन भूमिका को मिलाना नहीं चाहिए। ‘सरू’ की अनिका सिर्फ एक किरदार है जिसे मैं निभा रही हूं, यह मैं नहीं हूं।
कोई भी शो नकारात्मक किरदार के बिना आगे नहीं बढ़ सकता, क्योंकि वही कहानी में गहराई और संतुलन लाते हैं। लोग अनिका से नफ़रत करते हैं, इसका मतलब है कि मैं अपनी भूमिका ठीक से निभा रही हूं। असल ज़िंदगी में मैं बिल्कुल वैसी नहीं हूं और चाहती हूं कि लोग अभिनय की सराहना करें, न कि उसे हकीकत से जोड़ें।