Mumbai । मुंबई में बहुराष्ट्रीय कंपनियां सबसे ज्यादा किराया अदा करती हैं। मुंबई के पाश इलाकों में उनके कार्यालय होते हैं। करोड़ों रुपए प्रति माह कार्यालय का किराया होता है। गूगल ने बीकेसी में 1। 11 वर्ग फुट स्पेस कार्यालय के लिए किराए पर लिया है। प्रतिमाह इसका किराया 4.80 करोड रुपए है।
बीकेसी में रिलायंस जिओ, नेटफ्लिक्स, फेसबुक, अमेजिंग, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज, स्टैंडर्ड चार्टर्ड बैंक, ब्लैक स्टोन फाइजर जैसी बड़ी-बड़ी कंपनियों ने कार्यालय के लिए स्पेस किराए पर लिए हैं।
बीकेसी और मुंबई के पाश इलाकों में कार्यालय का किराया 320 रूपये वर्ग फीट से लेकर 738 रूपये वर्ग फीट तक है। भारत में सबसे ज्यादा एक ही स्थान का किराया देने वाली कंपनी गूगल है। एप्पल इंडिया ने हाल ही में 738 रूपये वर्ग फीट परपास इलाके में कार्यालय के लिए जगह किराए में ली है।