Tuesday, October 14, 2025
HomeमनोरंजनMumbai : एण्डटीवी पर होगा गोलमाल!

Mumbai : एण्डटीवी पर होगा गोलमाल!

Mumbai । एण्डटीवी के ‘हप्पू की उलटन पलटन’ में आने वाली कहानी दर्शकों को हंसा-हंसा कर लोटपोट करने वाली है। आने वाले एपिसोड में हप्पू (योगेश त्रिपाठी) एक बार फिर गड़बड़झाले में फँस जाता है। रात में उनकी मुलाकात टॉमी रिच नामक शख्स से होती है, जो दावा करता है कि गुंडों ने उस पर हमला किया और उसका मोबाइल झाड़ियों में गिर गया।

टॉमी मदद की गुहार लगाता है, लेकिन न्योछावर का भारी पैसा साथ ले जा रहे हप्पू शक करते हुए उसे पुलिस में शिकायत दर्ज कराने की सलाह देकर आगे बढ़ जाता है। बाद में हप्पू को उन्हीं झाड़ियों में सोने के गहनों से भरा एक बैग मिलता है।

इसे माता रानी की कृपा मानकर वह उस बैग को राजेश (गीताांजलि मिश्रा) को सौंप देते हैं। मुसीबत तब बढ़ जाती है जब राजेश, बिना हप्पू को बताए, बैग गब्बर (साहेब दास मणिकपुरी) को दे देती है, जो वादा करता है कि गहनों को पिघलाकर सोने की ईंटों में बदल देगा।

हंगामा तब मचता है जब हप्पू को पता चलता है कि ये गहने दरअसल टॉमी रिच के हैं और गब्बर का दावा है कि बैग गायब हो गया है! सच्चाई जानने के लिए हप्पू, बेनी (विश्वनाथ चटर्जी) और मनोहर (नितिन जाधव) भैंस का वेश धरकर गब्बर से सच उगलवाने की कोशिश करते हैं। उधर, ऋतिक (आर्यन प्रजापति) और रणबीर (सौम्या आज़ाद) अपने दोस्त हल्के से प्रेरित होकर प्लांचेट करने की कोशिश करते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

MOST POPULAR

Kanpur: अब दिसंबर में होंगे यूपीसीए के रजिस्ट्रेशन

यूपीसीए की क्रिकेट डेवलपमेंट कमेटी की बैठक में लिया गया फैसला Kanpur: उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (यूपीसीए) के खिलाड़ियों के रजिस्ट्रेशन अब दिसंबर में होंगे। मंगलवार को कानपुर स्थित...