Wednesday, January 14, 2026
HomeखेलMumbai : इंग्लैंड दौरे में बुमराह को उपकप्तान नहीं बनाना चाहती बीसीसीआई

Mumbai : इंग्लैंड दौरे में बुमराह को उपकप्तान नहीं बनाना चाहती बीसीसीआई

शुभमन और ऋषभ में से किसी एक को मिल सकती है जिम्मेदारी

Mumbai । भारतीय क्रिकेट टीम अगले माह पांच टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए इंग्लैंड का दौरा करेगी। इस दौरे में भारतीय टीम की कप्तानी रोहित शर्मा करेंगे पर उपकप्तान के लिए किसी ऐसे खिलाड़ी की तलाश की जा रही है जो सभी पांच मैच खेल सके। एक रिपोर्ट के अनुसार इस दौरे में तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को उपकप्तान नहीं बनाया जाएगा क्योंकि उनकी फिटनेस को लेकर समस्या बनी रहती है।

 

बीसीसीआई किसी ऐसे व्यक्ति को उपप्तान बनाना चहती है जो सभी सभी मैच खेल सके। इसको देखते हुए उप्तानी की रेस में बल्लेबाज शुभमन गिल और ऋषभ पंत सबसे आगे हैं। शुभमन ने चैंपियंस ट्रॉफी में उपकप्तान की भूमिका निभाई थी। वहीं ऋषभ ने साल 2022 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज में भारतीय टीम की कप्तानी की थी।

भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज 20 जून से शुरु होगी। ये विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप चक्र का हिस्सा है। इस टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम की घोषणा कुछ समय में की जाने की उम्मीद है।
बुमराह को इंग्लैंड दौरे के दौरान उप्तान बनाने बीसीसीआई इसलिए तैयार नहीं हैं क्योंकि बुमराह का चोट का पुराना रिकार्ड रहा है।

बुमराह को 2024-25 में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दौरान पांचवें टेस्ट के दौरान पीठ में चोट लग गई थी, जिसके बाद उन्हें तीन महीने तक मैदान से बाहर रहना पड़ा और चैंपियंस ट्रॉफी में भी वह बाहर रहे थे। आईपीएल में भी वह फिट नहीं होने के कारण शुरुआती मैचों से बाहर रहे हैं। उन्होंने पर्थ में ऑस्ट्रेलिया दौरे में टीम की कप्तानी करते हुए जीत दिलायी थी।

 

अब उनके चोट के पिछले रिकॉर्ड को देखते हुए ही बोर्ड उन्हें उप-कप्तान बनाने तैयार नहीं है। सिडनी टेस्ट से पहले भी बुमराह साल 2022 में सर्जरी के कारण ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 विश्व कप सहित लगभग 11 महीने तक क्रिकेट से दूर रहे थे।

 

बीसीसीआई के एक अधिकारी ने कहा हम एक ऐसा खिलाड़ी चाहते हैं जो सभी पांच टेस्ट मैचों के लिए उपलब्ध हो और उसे उपकप्तान की भूमिका दी जानी चाहिए। बुमराह सभी पांच मैच नहीं खेलेंगे, इसलिए हम अलग-अलग खेलों के लिए अलग-अलग उपकप्तान नहीं बना सकते।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

MOST POPULAR

New Delhi : वैष्णो देवी यात्रा में हादसा: भूस्खलन से 5 श्रद्धालुओं की मौत, 14 घायल

डोडा में भी बादल फटने से तबाही देखे विडीयो New Delhi । जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में माता वैष्णो देवी मंदिर मार्ग पर भूस्खलन की भयावह घटना हुई है।अर्धकुंवारी क्षेत्र...